नमस्कार! मैं मीरा “राजनीति, रास, राय” के नए एपिसोड में आप सभी का स्वागत करती हूँ। दोस्तों 22 मई को प्रधानमंत्री राजस्थान के बीकानेर में थे। वहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारत को “विश्वगुरु” बनाने की बात फिरसे दोहराई , पाकिस्तान को करारा जवाब देने की चर्चा की, बिजली-पानी को प्राथमिकता बताया, और ये भी दावा किया कि आज के भारत में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर पहले से 6 गुना ज़्यादा पैसा खर्च हो रहा है।आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर मतलब वो नई और स्मार्ट सुविधाएँ हैं जो हमारी ज़िंदगी को तेज़, आसान और बेहतर बनाती हैं — जैसे अच्छी सड़कें, मेट्रो, इंटरनेट और स्मार्ट सिटी। ये टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर देश की तरक्की और लोगों की सुविधा दोनों बढ़ाते हैं। प्रंधानमंत्री ने इस दौरे में छब्बीस हज़ार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया।
ये भी देखें –
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’