खबर लहरिया ताजा खबरें वाराणसी जिले के लोगों ने किया सीमांकन का विरोध

वाराणसी जिले के लोगों ने किया सीमांकन का विरोध

वाराणसी जिले के लोगों ने किया सीमांकन का विरोध | चिरईगांव ब्लाक के पास बरियासनपुर गांव मे फेज टू रिंगरोड के लिए सीमांकन करने पहुचे राजस्व विभाग की टीम को किसानो के विरोध के कारण वापस लौटना पडा़। दिनाक 1/ 6 /2019 शनिवार को सुबह 10 बजे ही राजस्व विभाग व राष्टीय राज मारग =एन एच ए आई की टीम  पहुची थी ।टीम के पहुचते कि सुचना पर लगभग सैकडों की सख्या मे बरियासनपुर सिवों बराई गाव के किसान मौके पर पहुच गये। सीमांकन कारय का विरोध करते हहुए  नारेबाजी करने लगे ।किसानो का कहना था कि जिलाधिकारी कारयालय मे लगभग एक साल हो गया दाखिल की गयी आपति आविटेशन का निस्ताकरण होने तक सीमांकन का कारय नहीं करने दिया जायेगा।  मौके पर पहुचे एसडियम सदर महेंद्र श्वीवास्तव गाव वालो को बहुत समझाने कि कोशिश कि लेकिन एक न लगी ओर वापस लोटना पढा ।