बरसात से गोबर के उपले बचाने का उपाय
बरसात का मौसम आ गया है। लोग अपने सामान सुरक्षित स्थान पर रखने की तैयारियों में लग गए हैं। ऐसे में बरसात से अपने कंडी के बने उपले बचाने का अनोखा तरीका गांव वालों ने ढूंढ़ निकाला है। लोगों के अनुसार इसी उपलों से उनके घर का चूल्हा जलता है। गैस महंगी होने की वजह से वह गैस नहीं भरवा सकतें इसलिए वह अपने बनाये गए उपलों को बचाने की पूरी कोशिश कर रहें हैं। बरसात से गोबर के उपले बचाने का उपाय हमारी वीडियो में देखें।
ये भी देखें – चित्रकूट : गोबर से कच्चे घर की हो रही पुताई
गोबर के उपले क्या हैं?
अमूमन ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं गाय के गोबर से उपले बनाती हैं। उपले गाय और भैंस के गोबर से बनते हैं। गीले गोबर को हाथ से गोल आकार में पाथकर धूप में सुखाया जाता है। सूखने के बाद गोबर के उपलों को भूसे से बनी कोठरी जिसे बिटौरा भी कहतें हैं, उसमें रखा जाता है।
ये भी देखें – बांदा : गोबर गैस के चूल्हे पर गाँवों में आज भी बनती है रसोई
गोबर के दीये
गोबर के दीये कैसे बनते हैं जानने के लिए देखिये नीचे दी गयी पूरी वीडियो।
वाराणसी: कन्याकुमारी और जम्मू कश्मीर तक बिक रहे गोबर के ये खास दीये
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’