अटल भू-जल योजना 1 अप्रैल 2020 को शुरू की गई थी। इस योजना के तहत देश के हर गाँव में पानी का सुधार होने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन योजना लागू होने के बावजूद गाँव के लोगों को पानी की किल्लत देखनी पड़ रही है।
जिला प्रयागराज के ब्लॉक शंकरगढ़ के गाँव बेनीपुर के लोगों का कहना है कि यहाँ पर भूजल योजना के अंतर्गत 3 साल पहले ही टंकी लगवा दी गयी थी। कुछ दिनों तक लोगों को साफ़ पानी भी मिल रहा था लेकिन जब यह टंकी ख़राब हो गयी और इसे बनवाने के बाद भी इस टंकी का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। ठंड में भी जब लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं तो गर्मी और बाकी मौसम में क्या हाल होगा।
ये भी देखें – पानी की आम समस्या को नहीं सुलझा पा रही नमामि गंगे, जल जीवन मिशन जैसी बड़ी परियोजनाएं
गाँव में लगभग 40-50 घर होंगे और इस गाँव में एक ही कुआं है जिससे ये लोग पानी इस्तेमाल करते हैं। कुएं का पानी गंदा हो जाने के कारण यह लोग केवल कपड़े ही धो पाते हैं और बाकी काम ऐसे ही रुका रहता है। इस मज़बूरी के चलते लोगों को 20 किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ता है।
गाँव के प्रधान ने बोला कि बेनीपुर गांव में लोगों को ऐसी कोई समस्या नहीं है। हम लोग अक्सर वहां का दौरा करते रहते हैं और अगर पानी की टंकी ख़राब होती है तो हम लोग उसे हमेशा ठीक करवाते रहते हैं।
ब्लॉक शंकरगढ़ के बी.डी.ओ का कहना है कि उनके संज्ञान में बेनीपुर गाँव का ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। अगर वहाँ के प्रधान द्वारा हमें शिकायत पत्र मिल जायेगा तो हम लोग इसपर काम करेंगे।
ये भी देखें – बिहार : आर्सेनिक युक्त पानी पीने से लोगों में बढ़ रहा कैंसर का खतरा
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’