खबर लहरिया जिला सफेद धात की समस्या ठीक करने का देसी नुस्खा | Desi Nuskha

सफेद धात की समस्या ठीक करने का देसी नुस्खा | Desi Nuskha

महिलाओं को गर्भावस्था के बाद अकसर सफ़ेद धात या सफ़ेद पानी ( White Discharge Remedy) आने की समस्या रहती है। कई बार ये समस्या इतनी बढ़ जाती है कि महिलाओं में कमज़ोरी रहना, चक्कर आना जैसी परेशानी भी बढ़ जाती है। आज इस वीडियो में हम आपको इस समस्या से निजात पाने का एक घरेलू नुस्खा बताएँगे।

ये भी देखें – हमीरपुर : केवांच की सब्जी बनाने का देसी तरीका

गावों और शहरों में मेहँदी का पेड़ तो बहुत ही आसानी से मिल जाता है। उसी मेहँदी के पेड़ के फूलों से तैयार दवाई को पीने से सफ़ेद धात की परेशानी से निजात पाया जा सकता है। मेहँदी के फूल को पीस कर तैयार की गई ये दवा थोड़ी कड़वी ज़रूर होती है, लेकिन रोज़ाना 10-15 दिन तक एक या दो बार इसे पीने से सफ़ेद धात की समस्या ख़तम हो जाती है।

इस दवाई को आप आराम से घर में मौजूद सामग्री से ही तैयार कर सकती हैं। तो चलिए देखते हैं कि कैसे बनती है ये दवाई।

ये भी देखें – देसी चारपाई अपनाइए नवाबों सा आनंद पाइये

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke