खबर लहरिया ताजा खबरें जनता बोली बदलाव चाहिए! विधानसभा चुनावों की तर्ज पर देखिए द कविता शो, एपिसोड 64

जनता बोली बदलाव चाहिए! विधानसभा चुनावों की तर्ज पर देखिए द कविता शो, एपिसोड 64

द कविता शो एपीशोड 64: एमपी चुनाव के नतीजों पर

11 दिसम्बर 2018 को देखने को मिला देश के इतिहास के लिए एक बड़ा परिवर्तन। देश के पांच राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान, तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल की तो वही मिजोरम में हार देखने को मिली।

इसे ये पता चलता है कि जनता समझ रही है कि इस तरह के बदलाव की जरूरत है। उनको कैसी सरकार चहिए इस लिए जनता भी अलग-अलग पार्टी को आजमा रही है। हमने एमपी में चुनावी रिपोर्टिंग के दौरान जब जनता से बात करी थी कि किसकी तरफ रूझान जा रहा है। वो इस बार किसकी सरकार चाह रहे हैं? तभी जनता ने इशारा कर दिया था कि उनको बदलाव चाहिए बस और ये बदलाव नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा। तो अब चल गया पता कि इन राज्यों में भाजपा की बहुमत की सरकार थी और जनता ने अपना मत देकर बहुमत की कुर्सी को छीन लिया  है।

मध्य प्रदेश में 230 सीटों पर परिणाम आने के बाद कांग्रेस को 114, भाजपा के 109, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को दो, समाजवादी पार्टी को एक और निर्दलीय उम्मीदवारों को चार सीटें मिली हैं।

छत्तीसगढ़ः कांग्रेस 68 सीट, बीजेपी 15, बीएसपी 2 सीट, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (J) 5 सीट

राजस्थानः कांग्रेस 99 सीट, बीजेपी 73 सीट, बीएसपी 6, CPIM 2, भारतीय ट्राइबल पार्टी 2, राष्ट्रीय लोक दल 1, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी 3 और निर्दलीय 13 सीट

तेलंगानाः TRS 88, कांग्रेस 19, AIMIM 7, तेलगु देशम 2, बीजेपी 1, AIFB 1, निर्दलीय 1

मिजोरमः MNF 26, कांग्रेस 5, बीजेपी 1, निर्दलीय 8