खबर लहरिया ताजा खबरें बाँदा जिले के गढ़ौला गाँव के लोग राशन के लिए पहुंचे शासन के पास

बाँदा जिले के गढ़ौला गाँव के लोग राशन के लिए पहुंचे शासन के पास

जिला बांदा ब्लाक जसपुरा गाँव गडौला यहां के लोगों काआरोप है कि 3 महीने से कोटेदार गला नहीं दिया है और हमारे नाम जो राशन कार्ड है तो राशन कार्ड एक दूसरे के नाम दिए जा रहे हैं इसलिए लोग की मांग है कि हमारे नाम का राशन कार्ड हमको दिया जाए जिसमें बिना राशन कार्ड के कार रुके हैं हर एक काम में राशन कार्ड पहले जरूरी पड़ता है या राशन कार्ड अहमद हुसैन के नाम है फिरा भी राशन कार्ड दुसरे के नाम दिया जा रहा है इस तरह की धंधा गरदी कोटेदार करत है इसलिए हमरी मांग है कि कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई कीन जाय जिला पुर्ती अधिकारी राजकुमार का कहना है ” हम इसकी जाँच कराएँगे अगर आरोप सही निकला तो कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी”