खबर लहरिया छतरपुर छतरपुर में लोगों को सिखाया जा रहा है “कैसे डालें वोट”

छतरपुर में लोगों को सिखाया जा रहा है “कैसे डालें वोट”

Chhatarpur News, Hindi News, Loksabha Eelction 2019

छतरपुर जिले की नगर पालिका में एक मतदान मशीन रखी गई है जिससे लोगों को सिखाया जा रहा है कि वोट कैसे डालते हैं जिन लोगों को पता नहीं है कि मतदान कैसे करते हैं उन लोगों को इस मशीन के जरिए सिखाया जा रहा है कुछ लोगों ने उस मशीन में बटन दबाया तो बताया गया कि इससे हमें यह पता चल रहा है कि हम जस्टिन पर बटन दबाते हैं वहीं पर जी निकलती है

इसका मतलब हमारा वोट सही है लेकिन कुछ लोग अफवाह फैलाते हैं कि हम लोग वोट किसी में देते हैं और वह पहुंचता किसी और में है इसलिए सरकार द्वारा यह मशीन रख हवाई गई है कि लोगों को पता चले ऐसा कुछ नहीं होता कि वह किसी में डालो और ज्यादा किसी और में है कुछ लोगों ने बताया कि हम इस मशीन से संतुष्ट हैं और अब मुझे भी लगता है कि वह सब अफवाह है जो सब फैलाते हैं

इस बारे में नगर पालिका अधिकारी सतीश चौरसिया से बात की तो उन्होंने बताया कि यह 4 दिन से मशीन रखी गई है जिसमें लोगों को जागरूक करें और अभी यह 4 दिन और चलेगी जिससे सारे लोग सीख जाएं कि कैसे वोट डालते हैं और लोगों को यह भी पता चल जाए कि वह जिस दिन में वोट डालते हैं वहीं चैन में जाता है