खबर लहरिया ताजा खबरें बाँदा: लोग ने डीएम, एसपी और एसडीएम को दरखास देखर न्याय की गुहार लगाई

बाँदा: लोग ने डीएम, एसपी और एसडीएम को दरखास देखर न्याय की गुहार लगाई

बाँदा जिले बाँदा तहसील क्षेत्र के के लोग ने डीएम, एसपी और एसडीएम को दरखास देखर न्याय की गुहार लगाई। बांदा तहसील क्षेत्र के गांव बरगहनी लखना अपने बूढ़ी मां और छह बेटो के परिवार समेत 22 जून 2019 को डीएम, एसपी और एसडीएम को दरखास देखर न्याय की गुहारलगाई। sdm ने कार्यवाही का भरोसा दिया है। लखना, लखना की मां गिरिजा और उसके सबसे बड़े बेटे का आरोप है कि जमीन के गाटा संख्या 356 में उनको आवासीय पट्टा दिया गया था।उसमें विवाद हो गया जिसके चलते लखना ने मुकदमा कर दिया उसमें जीत भी गये, 30-11-2012 में आदेश दिया गया कि यह जमीन लखना की है। पर फिर भी वह जमीन में कब्जा नहीं करपा रहा। खुद sdm, लेखापाल, प्रधान और गांव के कुछ लोग इसमें शामिल हैं। जब sdm को दरखास दी तो फिर से उन्होने जांच करके कार्यवाही करने का आदेओ