खबर लहरिया जवानी दीवानी अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा का आनंद लेने पहुंचे लोग

अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा का आनंद लेने पहुंचे लोग

अयोध्या में जय श्रीराम के जयकारों के साथ पंचकोसी परिक्रमा आज 9 बजकर 47 मिनट से शुरू हो गयी। यह परिक्रमा शुक्रवार को दोपहर 11 बजकर 56 मिनट पर समाप्त होगी। 15 किलोमीटर की परिधि में होने वाली इस परिक्रमा में लगभग 15 लाख लोग शामिल हुए हैं। 

अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। जिलाधिकारी और एसएसपी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। परिक्रमा की भीड़ के नियंत्रण के लिए जगह-जगह बैरियर लगाए गए हैं।

पंचकोसी परिक्रमा कार्तिक शुक्ल एकादशी को हर वर्ष मनाई जाती है बूढ़े, बच्चे, जवान, महिलाएं नंगे पांव अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा में शामिल हुए हैं

हाथी घोड़ा पाल की जय कन्हैया लाल की

इस महिला के चेहरे की मुस्कान देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह काफी खुश हैं परिक्रमा में सामान अच्छा बिक रहा है। 

परिक्रमा में खाने पीने की हर तरह की व्यवस्था की गई है लोगो को खाने पीने के लिए चाउमीन चाट गोलगप्पे का आनंद ले रहे हैं।