पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र के जमुनापुर गांव में रविवार दोपहर दर्दा नदी के किनारे एक युवक का शव मिला। परिजनों ने बताया कि छोटू शनिवार दोपहर पास के शर्मा गांव में मजदूरी करने गए थे। वह एक व्यक्ति के यहां काम करते थे, जिससे बकाया पैसे को लेकर पहले भी विवाद हो चुका था। परिजनों का आरोप है कि पैसे मांगने पर उसी व्यक्ति ने उनकी हत्या कर दी। रविवार को जब छोटू नहीं लौटे, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि शव नदी किनारे झाड़ियों में पड़ा है। मौके पर पहुंचने पर शव पर गंभीर चोट के निशान मिले। परिजनों का कहना है कि उन्होंने पुलिस को दोपहर 1 बजे सूचना दी, लेकिन पुलिस करीब 3:30 बजे पहुंची। अब तक उनकी लिखित शिकायत भी दर्ज नहीं हुई है।
ये भी देखें –
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’