खबर लहरिया खेती पन्ना: किसानों ने खरीफ़ फसलों के लिए की बीज की मांग

पन्ना: किसानों ने खरीफ़ फसलों के लिए की बीज की मांग

पन्ना जिले के ब्लॉक अजयगढ़ तहसील के किसानों ने की फसलों की बीज की मांग बुआई का सीजन शुरू हो गया है मौसम आते ही खेतों में जुताई करना शुरू कर दिया है। इस दौरान किसान खरीफ़ की फसलों की बुआई की तैयारी कर रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें, इस समय कृषि कार्यालय में सिर्फ दो फसलों के ही बीज आये हैं। जिन दो फसलों के बीज आये हैं, उनके नाम है अरहर और उड़द।

अभी तक तिली, मक्का, धान, मूंग, मूंगफली, सोयाबीन आदि फसलों के बीज नहीं आये हैं। किसानो की मांग है कि जल्द से जल्द खरीफ की फसलों के बीज आ जाए ताकि वह समय से खेतों में बीज बो सके। उनका कहना है कि इससे फसल अच्छी होगी।

इस पूरे मामले में हमारी बात अजयगढ़ के कृषि कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी नरेंद्र खरे से फोन पर हुई। इनका कहना था कि अभी दो ही प्रकार के बीज आए हुए हैं। वह जल्द से जल्द और भी बीज मंगवाने की कोशिश कर रहे हैं। 2 से 3 दिन में सभी प्रकार के बीज आ जाएंगे। अभी कोरोना महामारी के समय थोड़ी समस्या चल रही है जिसके कारण बीज थोड़ा लेट हो गया है। जल्द से जल्द वह सभी को बीज उपलब्ध करवा देंगे

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।