खबर लहरिया ताजा खबरें पद्मावत फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण को खुले आम धमकी देने वाले मंत्री फिर भाजपा में शामिल

पद्मावत फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण को खुले आम धमकी देने वाले मंत्री फिर भाजपा में शामिल

साभार: ट्विटर

भाजपा के हरियाणा चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर सूरजपाल अम्मू का इस्तीफा पार्टी के वरिष्ठों ने अस्वीकार कर दिया है। अम्मू ने बीते साल नवंबर में पद से इस्तीफा दिया था। भाजपा हरियाणा ने उनके इस्तीफे को अस्वीकार कर दिया है।

अम्मू संजयलीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’  के विरोध को लेकर चर्चा में आए थे। उन्होंने फिल्म के रिलीज होने पर तोड़फोड़ की धमकियां दी थी। फिल्म के निर्देशक और अभिनेत्री की हत्या करने वाले को उन्होंने दस करोड़ के इनाम का ऐलान भी किया था।

अम्मू ने फिल्म पर बैन की मांग को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को कोसते हुए इस्तीफा दे दिया था।

उन्होंने कहा था कि हरियाणा के सीएम का व्यवहार ठीक नहीं। इतना घमंडी बीजेपी सीएम हरियाणा में कभी नहीं हुआ है। अम्मू तोड़फोड़ के मामले में गिरफ्तार भी हुए थे।

अम्मू ने उस समय बार-बार खुलेआम हत्या और हिंसा की धमकियां दी थी। उन्होंने खुले मंच से कहा था कि फिल्म की हीरोइन दीपिका पादुकोण और निर्माता संजय लीला भंसाली का सिर कलम करने वाले को 10 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा। अलाउद्दीन खिलजी का रोल करने वाले रणवीर सिंह के पैर तोड़ने की धमकी भी दी उन्होंने दी थी। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि जो भंसाली का सिर काटकर लाएगा उसके परिवार का पालन-पोषण भी वे करेंगे।