खबर लहरिया कोरोना वायरस कोरोना से डरने की नहीं बल्कि जागरूक होने की जरुरत है | CoronaVirus

कोरोना से डरने की नहीं बल्कि जागरूक होने की जरुरत है | CoronaVirus

चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण अब महामारी का रूप ले चुका है. 140 से अधिक देशों में फैल चुके इस संक्रमण की वजह से साढ़े पांच हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसारता जा रहा है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 16 मार्च को 110 पहुंच चुका है. देश के 13 राज्यों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. इस बीमारी को अब महामारी का नाम दे दिया गया है तभी तो प्रभाबित राज्यों में स्कूल कॉलेज सिनेमाघर और मॉल को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. ये भी सच है ये एक खतरनाक बिमारी है लेकिन दूसरी सचाई ये भी है के इस बिमारी को लेकर काफी अफवाह भी उड़ाई जा रही है. जिसमे अगर किसी को कोरोना टेस्ट भी किया जाता है तो लोग उसे कोरोना पॉजिटिव समझने लगते है जिसका ताज़ा उदाहरण वाराणसी के भोजूबीर निवासी आशुतोष विश्वकर्मा और बाँदा का एक खिलाडी जो केरल टूर्नामेंट खेलकर वापस आया था सर्दी जुक़ाम के लक्षण को देखते हुए है उसका टेस्ट कराया गया हलाकि अभी टेस्ट रिपोर्ट नहीं आई है इस बिमारी को लेकर लोगों को कितनी जानकारी है एक नज़र उन पर भी डालते है —– लोगों की बाइट दूसरी अफवाह ये भी है जिसमे ब्रायलर मुर्गियों में कोरोनावायरस होने का दवा किया जा रहा है. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पोस्ट में मांस और बीमार मुर्गियों की तस्वीरें भी दिखाई गई हैं। तो आपको बता दें कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की ओर से जारी सलाह और जानकारी में अब तक ऐसा कहीं नहीं कहा गया है कि ब्रायलर मुर्गी में कोरोना वायरस पाया गया है.हालांकि, डब्ल्यूएचओ ने अब तक ऐसा नहीं कहा है कि ब्रायलर मुर्गी में कोरोना वायरस पाया गया है या नहीं. WHO की वेबसाइट के अनुसार अब तक यह पता नहीं चल सका है कि कोरोना वायरस किस जानवर से आया है. अब आखरी और जरुरी बात ये के इस बिमारी से डरने के बजाय जागरूक होने की जरुरत है सिर्फ एक चीज़ है जो कोरोना वायरस के बारे में जानने की ज़रुरत है वो है इसका फैलाव जब बीमार इन्सान खस्ता या छीकता है तो पास खड़े स्वस्थ व्यक्ति तक बीमार व्यक्ति की छीक की बूंदे पहुचने से बीमारी होती है अगर आप किसी व्यक्ति को छीकते या खास्ते देखते है तो आप ये काम कर सकते है उससे आप दो से ढाई मीटर की दुरी पर रहे ऐसे में आप उसकी छीकों की बूंदों से दूर रहेंगे उसे आप एक मास्क दे दें इससे वो आराम से छीक सकते है और दुसरो को प्रभावित करने से बचा सकते हैं अच्छा होगा के भीड़ भाड़ वाली जगह से दूर रहें क्यों की आपको नहीं पता के भीड़ में कौन सा इन्सान स्वस्थ है और कौन सा बीमार कभी कभी एक बीमार व्यक्ति के मुह की लार भी दूसरी चीज़ों में लग जाती है और अगर अब इन सब चीज़ों को छू लेते है और उसी हाथ से अपना मुह या चेहरा छू लेते हैं या अपने प्रियजनो को छूते है उससे भी आप बीमार हो सकते हैं वायरस किसी भी चीज़ के ऊपर 48 घंटे तक रहते हैं तो आप उसे साबुन से धो कर ही उससे बच सकते है इसीलिए कुछ नियम है जिन्हे फॉलो करना ज़रूरी है कोई भी जगह हाथ रखने के बाद या छूने के बाद अपने हाथ को कोहनी तक लगभग 20 सेकेण्ड तक धोये पूरी तरह से हाथ धोने का मतलब हथेली के पीछे उंगुलियों के बीच में और नाखूनों के अन्दर भी साफ से धोये खांसते समय अपने कफ़ को टिश्यू में रख कर कूड़ेदान में फैके और मुह में मास्क लगा कर रहे मास्क भी बहुत देर तक लगा कर नहीं रखे क्यों की बहुत देर तक मास्क लगाने से मास्क में बैक्टीरिया आ जाते हैं …अगर हो सके तो मास्क के बाहरी हिस्से को न छुए ……अगर गलती से ऐसा हो गया तो चिंता की बात नहीं है आप हाथ धो सकते हैं जो बीमार है उन लोगो से न ज्यादा मिले न ही अपने पर्सनल सामान, जैसे खाना, बर्तन और कप तौलिया शेयर करे अपना आँख नाक कान छूने से बचे अगर आप ज़रा भी बीमार महसूस कर रहें है तो डॉक्टर को दिखाएँ अभी आपके जिलों में भी कई सुविधाएं दी गई हैं cmo की बाइट डीएम की बाइट तो डरने की जरुरत नहीं है सावधान रहिये सतर्क रखिये और खुश रहिये