खबर लहरिया ताजा खबरें विधवा पेंशन के लिए विभागों के चक्कर लगा रही महिलाएं

विधवा पेंशन के लिए विभागों के चक्कर लगा रही महिलाएं

Banda News, Hindi News

जिला बांदा ब्लाक तिंदवारी गांव महेदू यहां की महिलाओं का आरोप है कि 4 साल से हम विधवा पेंशन खातिर कई बार प्रधान ए ब्लॉक के चक्कर लगाने के बाद हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई है इसलिए हम 2 तारीख को बांदा डीएम के पास गए थे वहां पर अधिकरी नहीं मिला है तो हम वापस आकर ब्लॉक में अपना फार्म जमा करने के लिए सुबह से 4 घंटा इंतजार किया फिर भी हमारे फार्म नहीं जमा कीन गये हैं इस समय चुनाव का माहौल हैआचार संहिता लागू है काम नहीं होगे

तिंदवारी विकासखंड के रामकुमार वर्मा सहायक अधिकारी ने बताया है कि महेदू ग्राम पंचायत में 31 लोगों को विधवा पेंशन मिल रही है छा का विधवा पेंशन नहीं मिल पा रही है आवेदन करा दिया गया है ऑनलाइन कर दिया गया जैसे शासन से पैसा पास होगा तो सीधा लाभार्थी के खाते में पैसा आएगा