खबर लहरिया ताजा खबरें हैंडपंप नहीं तो अब क्या प्यासे ही रहना होगा?

हैंडपंप नहीं तो अब क्या प्यासे ही रहना होगा?

जिला ललितपुर ब्लाक महरौनी यहां पर गायत्री गार्डन है और एक पेट्रोल पंप है. यहां का हेडपंप खराब है. करीब 5 साल से लोगों को कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं इसके खराब होने के कारण। गायत्री गार्डन के लोगों का कहना है कि हमारा गार्डन बहुत चलता है और ये ख़राब हैंडपंप मेन गेट के सामने है लोगों को प्यास लगती है तो वे वहीँ खराब हैंडपंप से पानी लेने जाते हैं पर वह चलता नहीं हैं यहाँ तो लोगों को प्यासे रहना पड़ता है |पानी पीने की व्यवस्था नहीं है.

HANDPUMP

जैसे ये खराब पड़ा है कई सालों से और अगर इसको ठीक करवाया जाए तो लोगों को पानी के लिए प्यासे नही  रहना पड़ेगा । यहां कई लोग आते जाते रहते हैं और यहां एक पास में पेट्रोल पंप भी है वहां भी पेट्रोल डलवाने के लिए कई गांव से लोग आते हैं. यहाँ आस पास के लोगों को भी पानी को यहां-वहां खोजन पड़ता हैं पर पानी नहीं मिलता क्योंकि यहां एक ही हेडपंप है तो हम चाहते हैं कि इसको ठीक कराया जाए ताकि जो यात्रीगण हैं उन्हें पानी की सुविधा हो सके हम लोग एक दो बार कह चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं होती है और यहां से सीधा महरौनी से मार्ग मडावरा के लिए है तो इस रास्ते से कई लोग निकलते हैं और कई लोग रुक कर पानी भी पी सकते हैं इस हेडपंप को लगे कम से कम आज 40 साल हो गए हैं.

 

हेडपंप जमीन में आधा गढ़ गया है हम लोग चाहते हैं कि इसको या तो ठीक कराया जाए या इसी स्थान पर दूसरा हेडपंप लगाया जाए क्योंकि यहां आस-पास पानी की और कोई व्यवस्था भी नहीं है. यहाँ रहने वाले परिवारों को भी दिक्कतें होती हैं. इसमें बल्कि पहले पानी भी अच्छा निकलता था अब बहुत दिन से ऐसा ही पड़ा है. यहाँ पर अब धीरे-धीरेअन्य दुकानें खुल गई हैं तो सबके लिए पानी की परेशानी है.