खबर लहरिया ताजा खबरें 20 दिन बाद भी गांव में नहीं आयी बिजली किसान परेशान

20 दिन बाद भी गांव में नहीं आयी बिजली किसान परेशान

पन्ना जिले के ब्लॉक अजयगढ़ तहसील में एक महीने से बिजली की समस्या है। लोगों ने कहा कि घर के पंखे ऐसे घूम रहे हैं जैसे हाथ से घुमा रहे हो। पंखे के कितने राउंड हुए वह भी गिना जा सकता है। इतना कम वोल्टेज है कि कूलर, पंखे भी नहीं चल रहे हैं। ऊपर से इतनी ज़्यादा गर्मी है।

वहीं अगर किसानों की बात करें तो इस समय उनकी एकमात्र फसल बची हुई है जो की धान की फसल है। लो वोल्टेज होने के कारण मोटर नहीं चल पाते हैं जिससे लोगों की धान की फसल भी खराब होने की कगार पर है। लगातार किसान प्रयास कर रहे हैं कि उनकी फसल अच्छी हो क्योंकि उनकी अच्छी फसल बाकी है। उसी फसल में किसान अपना सारा ध्यान एवं मेहनत लगाए हुए हैं। वहीं बिजली की भारी समस्या की वजह से किसान के मन में काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही है। किसानों को डर है कि कहीं उनकी धान की फसल भी पूरी तरह से चौपट ना हो जाए। जो किसानों ने लागत लगाई वो भी ना निकल पाए।

ये भी देखें :

आकाशीय बिजली गिरने से किसान की दर्दनाक मौत

हमारी बात ब्लॉक अजयगढ़ के बिजली विभाग के अधिकारी निगम से हुई। उन्होंने बताया कि बिल की काफी समस्या है जिसके वजह से वह लोग लाइट में कटौती करते हैं और कम वोल्टेज आ रहा है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत कुंवरपुर में 117 मकानों के बिजली के कनेक्शन हैं जिसमें से एक भी मकान का बिजली बिल जमा नहीं हुआ है।

वहीं जो किसान है जिनका टैंप्रेजी कनेक्शन है उन लोगों के भी बहुत कम बिल जमा हुए हैं। इसी कारण बिजली सही से नहीं पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि कम से कम 70 परसेंट बिल जमा होना आवश्यक है तभी बिजली विभाग की ओर से बिजली दी जाएगी। जहां पर डीपी खराब है और लो वोल्टेज की समस्या है उसका हल हो पाएगा।

जब हमने पूछा कि ग्राम पंचायत कुंवरपुर में कितने मोटर कनेक्शन हैं तो बताया गया कि ग्राम पंचायत कुंवरपुर में 13 कनेक्शन है। इसमें से 80% लोगों का बिल जमा है। वहीं जिन लोगों के बिल जमा है उन लोगों का कहना है कि जिन लोगों के कनेक्शन है उन लोगों के काफी हद तक बिल जमा है। फिर उन लोगों को लाइट या बिजली पूरी तरह से क्यों नहीं दी जा रही है। उनकी खेती चौपट हो जाएगी तो ऐसे कनेक्शन क्या फायदा जब उनकी खेती के टाइम पर बिजली ही नहीं मिलती।

ये भी देखें :

बिजली: 15 दिनों से गाँव की बिजली गुल, बिजली विभाग नहीं ले रहा सुध

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)