खबर लहरिया Blog आकाशीय बिजली गिरने से किसान की दर्दनाक मौत

आकाशीय बिजली गिरने से किसान की दर्दनाक मौत

किसान के ऊपर कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली मौके पर ही किसान की मौत हो गई। मृतक किसान रामकिशन अपनी निजी खेती में किसानी कर परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक के परिवार में उसके दो बेटे और उसकी पत्नी है।

aawaas

जिला महोबा। चरखारी कोतवाली क्षेत्र के बिहारी गांव के 45 वर्षीय किसान रामकिशन की आकाशीय बिजली गिरने से मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 21 सितम्बर की सुबह लगभग 11: 30 बजे रामकिशन अपने खेत में उड़द की फसल की कटाई कर रहे थे कि तभी अचानक बारिश होने लगी। फसल की कटाई बंद करके घर की तरफ लौट ही रहे थे कि रास्ते में ही आकाशीय बिजली गिरने से रामकिशन की दर्दनाक मौत हो गई। अचानक हुई इस मौत से परिवार और पत्नी सहित दो बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।

ये भी देखें : आकाशीय बिजली से 7 महिलायें हुईं घायल

मौत बनकर गिरी आकाशीय बिजली

मृतक रामकिशन की पत्नी लक्ष्मी ने बताया की वह खेती बाड़ी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। 14 बीघा खेती है अब उनकी खेती का काम कौन करेगा? दो बेटे हैं बड़ा 21 साल और छोटा 16 साल का है। लक्ष्मी ने हमें बताया कि रामकिशन घर से सुबह ही निकल गए थे। वह घर में खाना पीना बना रही थी और खेत जाने की तैयारी भी कर रही थी। उनका कहना है कि अगर बारिश न होती तो वह भी पति के पास खाना लेकर जाती लेकिन उसके पहले ही पति की मौत की सूचना आ गई।

सरकारी सहायता की मांग

घटना की सूचना पर तहसीलदार परशुराम पटेल, लेखपाल और ग्राम प्रधान बृजगोपाल चौकी इंचार्ज रिवई सत्येंद्र कुमार के साथ मौके पर पहुँच गये थे। शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित किसान के लिए सरकारी सहायता की मांग की है।

तीन अन्य किसानों की हुई मौत

खबर लहरिया के आंकड़ों की बात करें तो साल 2021 में तीन अलग-अलग किसानों की आकाशीय बिजली गिरने और सीने में दर्द उठने से मौत हो गई है। परिवार वाले किसी तरह अपना जीवन-यापन कर रहे हैं।

बृज गोपाल प्रधान ने बताया है कि मौके पर सारे प्रशासनिक अधिकारी पहुँच गये थे। मौका मुआयना किया गया है। मृतक रामकिशन के परिवार को दैवीय आपदा के तहत चार लाख मुआवजा दिया जाएगा। अभी शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

इस खबर की रिपोर्टिंग श्यामकली द्वारा की गयी है।

ये भी देखें :

बांदा: आकाशीय बिजली गिरने से हुई 13 साल की बच्ची की मौत

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)