खबर लहरिया अम्बेडकर नगर अंबेडकर नगर : योजना से महिलाओं को मिलेगा 50 प्रतिशत आरक्षण -डॉ. सचिंद्र कुमार वर्मा

अंबेडकर नगर : योजना से महिलाओं को मिलेगा 50 प्रतिशत आरक्षण -डॉ. सचिंद्र कुमार वर्मा

नगर निकाय चुनाव 2022 : अंबेडकर नगर जिले के अकबरपुर विधानसभा से निकाय चुनाव में चैयरमैन पद के लिए आप पार्टी की तरफ से सचिंद्र कुमार वर्मा उम्मीदवार के तौर पर खड़े हुए हैं। चुनाव की तैयारियां सभी पार्टियों के उम्मीदवारों द्वारा ज़ोरो-शोरों से की जा रही है।

ये भी देखें – अयोध्या : नगर निगम को भ्रष्टाचार मुक्त करवाना बहुत ज़रूरी है-अतीक अहमद | UP Nagar Nikay Chunav 2022

स्थानीय लोगों में उम्मीदवार सचिंद्र को लेकर काफी चर्चाएं भी सुनने को मिल रही हैं। लोगों में यह बात भी काफी चर्चित है कि अभी तक जो भी नेता आये हैं, बस बड़े-बड़े वादे करके चले जाते हैं। जनता ने कभी नराज़गी जताई तो कभी बदलाव की उम्मीद।

नगरपालिका चेयरमैन पद के प्रत्याशी सचिंद्र कुमार वर्मा ने खबर लहरिया को दिए इंटरव्यू में कहा, वह यहां भी दिल्ली की तरह ही व्यवस्था करवाएंगे। अगर उनकी पार्टी जीतती है तो मोहल्ला क्लिनिक होगा, सरकारी स्कूल में बच्चों की पढ़ाई में सुधार होगा। गरीब परिवारों के बिजली के बिल माफ़ होंगे, महिलाओं व बच्चों के लिए सुविधाएं होंगी व वह उनके लिए नई योजनाएं लेकर आएंगे।

ये भी देखें – UP Nagar Nikay Chunav 2022 : आरक्षण सूची में अभी एक सप्ताह की और होगी देरी, 4.27 करोड़ मतदाता इस बारे डालेंगे वोट

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke