खबर लहरिया Blog चित्रकूट – 2021 तक होगा आधुनिक ग्राम पंचायत भवनों का निर्माण, क्या मिलेगी सभी ग्रामीणों को सेवाएं?

चित्रकूट – 2021 तक होगा आधुनिक ग्राम पंचायत भवनों का निर्माण, क्या मिलेगी सभी ग्रामीणों को सेवाएं?

Modern Gram Panchayat buildings will be constructed by 2021

जनवरी 2021 तक चित्रकूट के कई गांवों में उच्च तकनीक के साथ नए ग्राम पंचायत भवन बनकर तैयार हो जाएंगे। ग्राम पंचायत भवन बनवाने की घोषणा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अक्टूबर 18, 2020 को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए की गयी थी। जिसमें उन्होंने सामुदायिक शौचालयों, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण आदि के बारे में भी बात की थी। इस मौके पर सदर ब्लॉक के प्रमुख गुलाब सिंह पटेल, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, डीडीओ आर के त्रिपाठी, बीडीओ राजेश नायक आदि मौजूद थें। 

ये भी पढ़िए : बुन्देलखंड के कई ग्राम पंचायतों के पुरवे रास्ता न होने से कैद

किसानों गरीबो की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत में सभी सुविधाओ से युक्त पंचायत भवनों का निर्माण करने का फैसला लिया गया। जिसके तहत जनपद, चित्रकूट में 19 ग्राम पंचायत भवनों के निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है।

उच्च तकनीक युक्त होंगे ग्राम पंचायत भवन

उच्च तकनीक से युक्त नए ग्राम पंचायत भवनों में आठ कमरे होंगे। जिसके बाद भवन में बीसी सखी योजना के तहत सखी की नियुक्ति की जाएगी यानी ग्रामीण महिलाओं को इन भवनों में काम करने के लिए नियुक्त किया जाएगा। भवन में बैंकिंग का कार्य होगा। साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर  भी खोला जाएगा। जिसमें लोग आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र आदि चीज़े भी बनवा पाएंगे। 

इसके बाद उन्हें मुख्याल आने की जरूरत नही पड़ेगी और समय से उनकी समस्या का निवारण भी हो जाएगा। इतना ही नही ग्राम पंचायत में खुली बैठक के लिए एक हॉल भी होगा, जिसमें हर महीने एक बैठक होगी। पंचायत भवन इंटरनेट से जुड़ा होगा जिसकी मॉनिटरिंग मुख्यालय में बैठे अधिकारी करेंगे। साथ ही ग्राम प्रधानों को अपना 5 वर्ष का लेखाजोखा भी रखना होगा।

कॉमन सर्विस सेंटर क्या है?

कॉमन सर्विस सेंटर भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और आईटी मंत्रालय की पहल है। इसके जरिए गांवो में रह रहे लोगों को विभिन्न सेवाएं प्रदान की जाती हैं। इन सेवाओं में प्राइवेट और सोशल सेक्टर दोनों ही आते हैं। जैसेकृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, टेलीकॉम,बैंकिंग, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल रिचार्जबीमा, मनोरंजन आदि चीज़े शामिल हैं। 

ये भी पढ़िए :चित्रकूट: विकास चढा भ्रष्टाचार की भेंट देखिए ग्राम पंचायत ओरा से 

इतनी लागत से बनेंगे ग्राम पंचाय

17 लाख 46 हजार की लागत से आठ कमरों का ग्राम पंचायत भवन बनाया जाएगा। जिसमें सारी सुविधाएं होंगी। जिला पंचायत राज विभाग से निर्माण कार्य होगापंचायत राज अधिकारी संजय पांडेय ने बताया। 

इन गांवों में बनेंगे नए ग्राम पंचायत भवन

ब्लाक मानिकपुर के गांव सकरौहा ,रूकमा खुर्द कर्वी ब्लाक के गांव अहमदगंज गढ़ी घाट, छपरा माफी ,दहनी ,कटैया माफी,पहाड़ी ब्लाक के गांव बरिया ,छेरिया बुजुर्ग ,पटना खालसा ,ओरा,पिलखिनी ,गगनीवा,प्रसिद्धपुर ,मोहरवा ,देउधा, मऊ ब्लाक के गांव खप्टिहा,ओबरी रामनगर ब्लाक मे बसिला, पहाडी गांव आदि। इन गांवों में नए ग्राम पंचायत भवन बनाए जाएंगे।

Modern Gram Panchayat buildings will be constructed by 2021

आज के समय मे गांवो और सभी कार्यों को आधुनिक तकनीकों से जोड़ना काफ़ी ज़रूरी हो गया है। सरकार द्वारा यहां ग्राम पंचायत भवनों को आधुनिक बनाना, एक अच्छी पहल है। लेकिन यह पहल कितने लोगों तक पहुंच पाएगी। यह बात साफ तौर पर नहीं कही जा सकती क्योंकि   सरकार नई पहल और कई नई योजनाएं लाती तो है,पर उसका लाभ सबको नहीं मिल पाता। सवाल तो यह बना रहेगा कि जिस तरह से ग्राम पंचायत भवनों के बारे में बताया जा रहा है, वह उसी प्रकार बनते हैं या नहीं? लोगों को उसके ज़रिये सेवाएं प्राप्त होंगी या नही?

ये भी पढ़िए :बाँदा: दो ग्राम पंचायतों के बीच फंसी विकास की डोर, ग्रामीण परेशान