खबर लहरिया ताजा खबरें बाँदा: दो ग्राम पंचायतों के बीच फंसी विकास की डोर, ग्रामीण परेशान

बाँदा: दो ग्राम पंचायतों के बीच फंसी विकास की डोर, ग्रामीण परेशान

बाँदा: दो ग्राम पंचायतों के बीच फंसी विकास की डोर, ग्रामीण परेशान :जिला बांदा कस्बा नरैनी मोहल्ला राज नगर| इस मोहल्ले में रहने वाले लगभग 30 परिवार लगभग 10 साल से नगर पंचायत और ग्राम पंचायत के बीच फंसे होने के कारण विकास के लिए परेशान हो रहे हैं| क्योंकि ना वहां रास्ता है ना पानी की निकासी के लिए नाली है इस लिए बारिश का मौसम आते ही वहां जलभराव की समस्या खड़ी हो जाती है| इसके लिए लोगों ने कई बार नगर पंचायत में मांग की लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं है| लोगों का कहना है की वह नगर पंचायत के वोटर हैं और उनका मोहल्ला वार्ड नंबर 10 में आता है उनके मकान भी नगर पंचायत में दर्ज है लेकिन विकास के लिए यहां पर कोई काम नहीं किया जाता नगर पंचायत वाले बोलते हैं कि आपका मोहल्ला बरुवा ग्राम पंचायत में आता है और बरुवा से यह होता है कि नगर में आता है इसलिए वह काफी परेशान है बरसात के 4 महीने उनके बच्चे स्कूल नहीं जा पाते कमर से जलभराव हो जाता है अगर किसी की तबीयत खराब होती है तो कन्हैया खटिया में लाद के रोड तक जाना पड़ता है इसके लिए उन्होंने कई बार नगर पंचायत में प्रस्ताव डाला लेकिन उनको आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता इसलिए उनको यह महसूस हो रहा है कि इस मोहल्ले में एक खास समुदाय के लोग होने के कारण वह विकास से वंचित रह रहे हैं और उनके लिए कोई ध्यान नहीं दिया जाता| इस मामले को लेकर उस मोहल्ले के वार्ड सदस्य अरविंद उर्फ पप्पी गौतम का कहना है कि हां कई बार वहां पर जाया गया है और नगर पंचायतों और चेयरमैन को भी दिखाया गया है वहां के प्रस्ताव भी डाले गए हैं और उनको काफी दिखते हो रही हैं लेकिन हुए आश्वासन नहीं दे रहे हैं वह पूरी इसके लिए वह समय-समय पर मांग भी करते हैं| नगर पंचायत नरैनी से आश्वासन दिया है गया है कि बरसात से पहले वहां काम करवा दिया जाएगा वहां का काम बरसात से पहले नहीं होता और उसके वोटर परेशान हो रहे हैं तो आगे फिर वह इस पर और बातचीत करेंगे|