खबर लहरिया टीकमगढ़ मनरेगा का कम मजदूरी ही मजदूरों को गाँव से कर रहा दूर

मनरेगा का कम मजदूरी ही मजदूरों को गाँव से कर रहा दूर

मनरेगा का कम मजदूरी ही मजदूरों को गाँव से कर रहा दूर | KhabarLahariya जिला टीकमगढ़, ब्लाक टीकमगढ़, गाँव माडूमल. यहाँ के लोगों को मंरेगा में काम नहीं मिल रहा जिसके कार लोग पलायन करने को मजबूर है. लगभग 4000 की आबादी वाले गाँव में 300 लोग दिल्ली मुंबई जैसे शहरों में पलायन कर रहे हैं. लोगो का कहना है कि हम लोगो को गाँव में नरेगा में कभी काम नहीं मिलता है . अगर गाँव मे काम मिलता तो बाहर क्यो जाते, गाँव में काम करते बच्चो की जिन्दगी क्यो बरबाद करते. न हम सही से पढा लिखा पा रहे हैं न सही से गुजारा हो पा रहा है. इस लिए क एक साल छ माह के लिए चले जाते हैं. कई बार प्रधान से काम की मांग की पर नही देते क्या करे तो बाहर चले जाते हैं. जिसके नाम से जाब कार्ड बना है तो नाम के लिए पूरा का पूरा खाली पडा है एक भी दिन का काम नही चढा है और किसी के नाम से तो जाब कार्ड बना नही है. ये कानून बना है कि मजदूर लोगो को गाँव मे काम मिले पर मिलता नहीं है वहीँ प्रधान के अनुसार लोग कम मजदूरी मिलने के कारण मनरेगा में काम करना ही नहीं चाहते.