खबर लहरिया जिला नुक्कड़ नाटक कर दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश

नुक्कड़ नाटक कर दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश

पन्ना जिले के ब्लॉक अजय गढ़ तहसील में चलाए जा रहा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रमl यह कार्यक्रम पन्ना जिले के महिला बाल विकास के अधिकारी उदल सिंह के द्वारा एवं कलेक्टर महोदय की मंशा अनुसार यह बुंदेली माटी सेवा संस्थान की टीम के द्वारा किया जा रहा | जिसमें बुंदेली माटी सेवा संस्थान गांव गांव में जाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नुक्कड़ नाटक करती है और लोगों को जागरूकता करती हैंl बेटी ही मां है बेटी ही बहू है बेटी ही सब कुछ है, बेटी से ही दुनिया है तो फिर क्यों इन बेटियों को कमजोर समझा जाता है |

यह सब बुंदेली माटी की टीम के द्वारा लोगों को समझाया गयाl बुंदेली माटी की टीम के सदस्य कविता के द्वारा बताया गया कि उनकी टीम अभी तक 35 गांव में जाकर अपने कार्यक्रम प्रसारित कर चुकी हैl जहां पर इन लोगों ने बेटियों के लिए नुक्कड़ नाटक किए हैं और नाटक के माध्यम से बताया है कि अगर आप लड़कियों को नहीं पढ़ाते हैं तो आगे के समय में लड़कियों को किस प्रकार की समस्या हो सकती है |

इसीलिए बेटों के समान ही बेटियां हैं तो बेटा के समान हक बेटियों को भी मिलेl रामप्रसाद जी का कहना है कि हमारे जमाने में लड़कियों को देवी का रूप माना जाता था लेकिन वर्तमान समय में लड़कियों के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार, अपहरण रेप केस जैसे इतने अधिक मामले आ रहे हैं की रूह कांप जाती हैl हम अपने लड़कियों को किस प्रकार से बाहर भेजें, शासन इन दरिंदों को क्यों ऐसी कठोर से कठोर सजा नहीं देती कि जो दोबारा ऐसा ना करें और गांव में ऐसे मामले कभी ना होl इसमें टीम के द्वारा यह भी समझाया गया कि अगर आप अपनी बेटियों को पढ़ाएंगे तो आप की बेटियां अपना भविष्य खुद बनाएंगीl किसी के सामने हाथ फैलाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी |

ये भी पढ़े  :राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कमासिन की छात्राओं ने मांगा “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का हक़