खबर लहरिया ताजा खबरें महोबा के बस स्टैंड में महिला शौचालय में पुरुष जाते है

महोबा के बस स्टैंड में महिला शौचालय में पुरुष जाते है

Mahoba News, Mahoba Bus Stand

महोबा जिला का बस स्टैंड करोड़ों रुपए खर्च करके बनवाया गया था जिससे यात्रियों को किसी भी तरह की कोई असुविधा ना हो यहां पर महिला और पुरुष शौचालय भी अलग-अलग बनवाए गए थे पर महिला शौचालय में पुरुषों का जमवाड़ा रहता है सबसे बड़ी बात तो यह कि महिला शौचालयों को यूज करने वाले आम पब्लिक तो है ही साथ ही रोडवेज के सरकारी पढ़े-लिखे कर्मचारी यूज करते हैं महिलाएं यूज़ करने के लिए घंटों इंतजार करते हैं इस पूरे मामले को लेकर जब वहां के ठेकेदार से बात की तो उसने कहा कि क्या करें सफाई के समय जब लोग आ जाते हैं तो महिला वाले में भेज दिया जाता है और जब महिलाएं आती है तो उन्हें रोक दिया जाता है रोडवेज के कर्मचारी हैं उन्हें कैसे मना कर सकते हैं जब इस पूरे मामले को लेकर के महोबा बस स्टैंड चौधरी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में उनकी कोई संज्ञान में नहीं था अभी हुआ है तो पूछताछ कर कार्रवाई की जाएगी अफसोस यह है की कार्यवाही किसके ऊपर होगी ठेकेदार के ऊपर होगी रोडवेज के कर्मचारियों के ऊपर।