खबर लहरिया ताजा खबरें मीरा की चौपाल एपिसोड 12: कैसे होगा विकास जब अधूरा पड़ा आवास

मीरा की चौपाल एपिसोड 12: कैसे होगा विकास जब अधूरा पड़ा आवास

मीरा की चौपाल: एपिसोड 12
11 नवम्बर 2018
गॉंव खोह, ब्लाक कर्वी, जिला चित्रकूट

खोह गॉंव का हर परिवार आवास न मिलने की वजह से काफी परेशान है। लोगों द्वारा कई बार अधिकारीयों से लेकर बड़े अफसरों को आवास के चलते एप्लीकेशन दी गई है पर लोगों को अब तक उसका पैसा नहीं मिल पा रहा है।

लोगों का आरोप है कि उन्हें प्रधान की तरफ से भी कोई सहयोग नहीं मिल पा रहा है।जिसके चलते कई लोगों का ये भी कहना है कि प्रधान एक महिला है और दूसरी जाति की भी हैं इसलिए उन्हें बाकी लोगों द्वारा दबा दिया जाता है।

हालाँकि कई लोगों को कुछ समय पहले आधा पैसा ज़रूर मिला था पर अब तक उसका पूरा पैसा किसी को भी नही मिला है।
कच्चे मकान होने के कारण लोगों के बीच रहन-सहन को लेकर डर बना रहता है।

इनमे से कई लोगों का आरोप ये भी है कि उन्हें कॉलोनी की मजदूरी नहीं मिली है। जिसकी वजह से लोगों की कॉलोनी पूरी नहीं बन पा रही है।