खबर लहरिया ताजा खबरें मायावती अब ट्विटर पर!

मायावती अब ट्विटर पर!

साभार: ट्विटर

अब इसे आने वाले चुनावों की नई निति का नाम दें या बसपा की राजनीति, लेकिन सूत्रों से पता चला है कि बसपा अध्यक्ष मायावती ने पहली बार लोगों से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है।

बताया जा रहा है कि मायावती ने मीडिया और जनता से बात करने के लिए एक नया जरिया ढूंडा है। सोशल मीडिया के ही एक पहलु ‘ट्विटर’ पर उन्होंने पहली बार सदस्यता ली है।

ये भी कहा गया है कि मायावती ट्विटर के ज़रिये राष्ट्रीय और राजनीतिक महत्व के मामलों पर भी अपने विचार व्यक्त करेंगी।

मायावती के ट्विटर हैंडल पर कुछ इस तरह से लोगों को बताया गया, “आपको सूचित करा जा रहा है कि बसपा (बहुजन समाज पार्टी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व सांसद मायावती जी ने पहली बार मीडिया और जनता के साथ बातचीत करने के लिए ट्विटर पर जुड़ने का फैसला लिया है। इसके अलावा वो ट्विटर के माध्यम से राजनीतिक महत्व और राष्ट्र के विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार भी व्यक्त करेंगी।”  

@SushriMayawati पर पहला ट्वीट 22 जनवरी को पोस्ट किया गया था।

जिसमे लिखा गया, “नमस्कार भाइयों और बहनों। उचित सम्मान के साथ, मैं इस नई पहल के साथ खुद को ट्विटर परिवार से जोड़ना चाहती हूँ। @sushrimayawati मेरे सभी भविष्य के वार्तालापों, टिप्पणियों और अद्यतनों के लिए मेरा आधिकारिक ट्विटर हैंडल माना जाएगा। धन्यवाद।”

उनके इस ट्विटर हैंडल के ज़रिये गणतंत्र दिवस पर बधाई के साथ, बसपा की प्रेस विज्ञप्ति जैसे ट्वीट भी किये गये हैं।