खबर लहरिया कोरोना वायरस महोबा: SBI बैंक में नेटवर्क नहीं, 15 दिन से लोग बैंक के चक्कर काट रहे

महोबा: SBI बैंक में नेटवर्क नहीं, 15 दिन से लोग बैंक के चक्कर काट रहे

महोबा: SBI बैंक में नेटवर्क नहीं, 15 दिन से लोग बैंक के चक्कर काट रहे :जिला महोबा ब्लाक जैतपुर कस्बा बेलाताल भारतीय स्टेट बैंक 15 नेटवर्क ना होने से लोग परेशान।

कहते हैं 15,15 किलोमीटर दूर से चलकर आते हैं रोज 7:00 बजे शाम तक बैठे रहते हैं आशा लगाए कि नेटवर्क आने वाले हैं हमारा पैसा निकल पाएगा लेकिन निराश होकर हमें जाना पड़ता है कुछ किसानों ने बोला है कि हम लोगों को जीना हराम किए हैं

वैसे भी लॉक डाउन की वजह से निकलने को नहीं मिल रहा है पुलिस लाठियां चला रही है ,मुश्किल से निकलने को मिलता है तो ये नेटवर्क का नाटक बताते है

मजदूर कि हमारा पैसा कब दोगे तो हम कह देते हैं मजदूरों से आज हमारा जाने का आएगा और हम आपको दे जब हम वापस होकर चाहते हैं अपने घर को कहते हैं कि पैसा निकल आए हम कैसे जावा 15 दिन से नेटवर्क ही नहीं आ रहा है

बैंक के अधिकारी तो ऐसी लगाए बैठे हैं हम लोग धूप में बैठे हैं कोई सुनने वाला भी नहीं है चाइना अंदर से लगाए हुए हैं पास में जाने पानी छाया की व्यवस्था की है लेकिन किसी तरह की बैंक में जनता को व्यवस्था नहीं है इसके चलते लोग इधर उधर भटक रहे है | लोग वैसे भी लॉकडाउन के चलते बहुत परेशां और सभी सुविधाओं से वंचित है कुछ ही सुविधाएँ है जो इस समय लोगों को मिल रही है उसमे भी ऐसा हो रहा है | अब एक पैसा आने की आस है के हमे सर्कार की तरफ से कुछ पैसा आएगा मगर जब बैंक में काम ही  या नेटवर्क नहीं होगा तो कैसे पैसे मिलेंगे |