खबर लहरिया कोरोना वायरस महोबा: घर में मास्क बनाकर लोगों में निशुल्क किया वितरण, लोगों में ख़ुशी की लहर

महोबा: घर में मास्क बनाकर लोगों में निशुल्क किया वितरण, लोगों में ख़ुशी की लहर

महोबा: घर में मास्क बनाकर लोगों में निशुल्क किया वितरण, लोगों में ख़ुशी की लहर :जिला महोबा ब्लाक जैतपुर कस्बा कुलपहाड़ जहां के रहने भूपेंद्र लगभग 15 दिन से घर में मास्क बनाने का काम कर रहा है जो लोगों को फ्री वितरण हो रहा है कुलपहाड़ कस्बा के रहने वाला भूपेंद्र भूपेंद्र का कहना है कि वैसे ही सरकार महामारी को देखते हुए लोग गाउन किए हैं हम कुछ ज्यादा तो नहीं कर सकता हूं क्योंकि मैं एक छोटा सा टेलर हूसिलाई करता हूं। 2 महीना से सिलाई भी नहीं हुई है और पहले के जो सिलाई करता था वह बचे कुचे तो खड़े थे उन्हीं का मैंने सोचा है कि मैं क्यों ना जो लोग मार्क्स नहीं खरीद पा रहे हैं उनको वितरण करूं जैसे कि बाजार आते हैं पुलिस भी मार्क्स लगाने के लिए कहती है तो मैंने देखा रहा था एक मेरे मन में हुआ कि मैं जो कपड़ा के टुकड़े रखे हुए हैं उनके मार्क्स क्यों ना बनाकर लोगों तक पहुंचा पा नए कपड़े के ही बना रहा हूं इससे लोग बाग भी कहते हैं कि आपने बहुत अच्छे बनाया क्योंकि यह बार-बार मार्क्स हम धूल के यूज़ करते रहेंगे अभी तक मैं लगभग 200 मार्क्स बना चुका हूं 1 दिन में 10 15 बन जाते हैं तो मैं जो बाजार में आते हैं उन लोगों को देता हूं लोगों का कहना है कि यह कपड़ा के मांस में सेफ्टी भी रहती है क्योंकि बार-बार मुंह खोल नहीं सकते और अगर पसीना निकलता है तो इसमें बहुत सेफ्टी रहती है सोते का कपड़ा सॉफ्ट भी होता है इसलिए बहुत पसंद आते हैं यह हाथ के सिले हुए मार्क्स