खबर लहरिया ताजा खबरें महोबा में 30 टीबी मरीजों की गई जान, 1119 बीमारी की चपेट में

महोबा में 30 टीबी मरीजों की गई जान, 1119 बीमारी की चपेट में

Mahoba News, Hindi News, Tuberculosis Disease

भारत सरकार टीबी जैसे गंभीर बीमारी को खत्म करने के लिए हर साल करोड़ों रुपए का बजट भेजती है। पर यह बजट कहां और कैसे खर्च होता हैकिसी को जानकारी नहीं है। टीबी के मरीज़ लगातार बढ़ते जा रहे हैं। महोबा जिला के स्वस्थ विभाग के अनुसार 2018 में 1119 टीवी के मरीज थे। जिन का इलाज जिला अस्पताल महोबा में चल रहा था। इलाज के दौरान लगभग 30 मरीजों की मौत भी हो गई है।

यह आंकड़ा स्वस्थ विभाग टीम के क्षयरोग अधिकारी ने बताया है। यह आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही का खुलासा कर रहा है जहां पर सरकार टीबी की बीमारी से कोई भी मरीज दम ना तोड़े वहीं पर 30 मरीजों का आंकड़ा निकल कर आ रहा है आखिर इन मरीजों की मौत का जिम्मेदार कौन है?

हाल ही में हमारे रिपोर्टर ने महोबा कोतवाली क्षेत्र के डाहर्रा गांव में जाकर लोगो से बात चीत की