पानी की व्यवस्था न होने की वजह से आज भी कई जिले के लोग कुएं का गंदा पानी पीने को मज़बूर हैं। पानी की कमी को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के हर घर में जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ‘ मुख्यमंत्री नल जल योजना’ लांच की थी। इस योजना के तहत सरकार नमर्दा नदी के ज़रिये से हर घर को पेयजल मुहैया कराएगी। सरकार द्वारा कहा गया कि अब राज्य की सभी महिलाओं को हाथ से पंप नहीं चलाना पड़ेगा।
वहीं अगर हम एमपी के निवाड़ी जिले की बात करें तो यह योजना यहां पूरी तरह ध्वस्त दिखाई पड़ती है। यहां लोगों को आज भी साफ़ पानी मुहैया नहीं हो पाया है।
ये भी देखें – बुंदेलखंड : तालाब हुए दूषित, पानी की कमी में ग्रामीण इस्तेमाल कर रहें गंदा पानी
पानी की पाइपलाइन है पर पानी नहीं
पृथ्वीपुर ब्लॉक, ग्राम पंचायत भोपालपुर बस्ती की आबादी लगभग 750 और गाँव की आबादी 3 हज़ार है। बस्ती में लगभग 50 से 60 घर हैं जिसमें अहिरवार और बंसकार समुदाय के लोग रहते हैं। लोगों की मानें तो सरकारी पाइपलाइन बिछाये हुए 8 से 9 महीने बीत चुके हैं लेकिन बस्ती में पानी अभी तक नहीं आया है।
कुएं का गंदा पानी भरती महिलाएं
बस्ती की सुखदेवी अहिरवार को पानी के लिए सुबह 5 बजे ही उठना पड़ता है। साफ़ पानी न होने की वजह से सभी महिलायें कुएं का गंदा पानी ही भरती हैं। लोगों को उसी पानी से अपने दैनिक कार्य करने होते हैं। लोग चाहते हैं कि कुएं के पानी की सफाई हो ताकि उन्हें बीमार होने का डर न रहे।
ये भी देखें – वाराणसी : गंदा पानी पीने को मज़बूर ग्रामीण
हैंडपंप एक, बस्ती की आबादी 700 पार
रुकमणी अहिरवार बताती हैं कि 750 की आबादी में सिर्फ एक ही हैंडपंप है। सुबह ही पानी भरने के लिए लाइन लग जाती है। पानी के लिए बस्ती में झगड़ा हो जाता है। पानी भरने की वजह से सुबह जल्दी काम पर भी नहीं निकल पातें। कभी पानी नहीं रहता तो बिना खाने खाये ही काम पर जाना पड़ता है।
कल्लू अहिरवार के अनुसार उसने सचिव से पानी की समस्या के बारे में शिकायत की थी। उन्हें उनकी तरफ से समाधान का आश्वासन भी मिला था।
जल्द बिछेगी पाइपलाइन – सचिव
खबर लहरिया ने लोगों की पानी की समस्या को लेकर गांव के सचिव रमेश पटेरिया से बात की। उनके अनुसार गांव में जल निगम द्वारा पानी की पाइपलाइन बिछाई गयी है। गांव में एक सरकारी कुआं है जहां लोग नहाते हैं और पानी भरते हैं। इसके अलावा जिस बस्ती में पानी की पाइपलाइन नहीं बिछाई गयी है वहां भी जल्द काम शुरू हो जाएगा।
घर-घर पहुँचाया जाएगा पानी – जल निगम विभाग अधिकारी
निवाड़ी जल निगम विभाग के अधिकारी जीएम कुलदीप कलाम के अनुसार जल निगम योजनाओं के तहत लोगों तक पानी पहुंचाया जा रहा है। 81 गाँवो को लेकर 89 करोड़ की लागत से यह कार्य चल रहा है। शासन का निर्देश है कि जहां पर 20 से 25 घर हैं वहां पाइपलाइन नहीं डाली जा सकती है। जब खबर लहरिया ने जीएम कुलदीप को भोपालपुर ग्राम पंचायत में होती पानी की समस्या के बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि क्यूंकि बस्ती में 50 घर है तो वहां पर पाइपलाइन बिछाई जाएगी। दो महीने काम पूरा होने में लग जाएंगे। साथ ही लोगों को घर-घर पानी भी पहुंचाया जाएगा जिससे लोगों को पानी के लिए परेशान न होना पड़े।
कई जल योजनाओं के बाद भी पानी की समस्या ग्रामीण क्षेत्रों में कम नहीं हो पाई है। कहीं पानी की पाइपलाइन ही नहीं है। जहां पानी की पाइपलाइन है उसमें पानी ही नहीं आता। ऐसे में जल योजनाओं के होने का क्या फायदा जिससे लोगों की समस्या दूर ही न हो रही हो?
इस खबर की रिपोर्टिंग रीना द्वारा की गयी है।
ये भी देखें – टीकमगढ़ : कुएं का गंदा पानी पी रहे है क्रिरोखर के लोग
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें