खबर लहरिया Blog महंगाई की मार: LPG सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े

महंगाई की मार: LPG सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े

LPG cylinder and petrol and diesel prices increased

दिल्ली- कोरोना वायरस से जूझ रही जनता अब पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से भी त्रस्त नजर आ रही है. कोरोना का तो वैक्सीन भी आ गया लेकिन पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का वैक्सीन सरकार के पास भी नहीं है. इतने से ही सरकार का पेट नहीं भरा तो आज से दिल्ली में एलपीजी गैस सिलेंडर भी महंगा होने जा रहा है। 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ जाएंगे। बताया जा रहा है कि आज दोपहर 12 बजे के बाद ये नए दाम लागू हो जायेंगे।  कीमत बढ़ने के बाद 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 769 रुपये प्रति सिलेंडर हो जाएगी।

आज से लागू होगी नई कीमत

जहाँ एक और जनता पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से त्रस्त थी। अब सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर पर दाम बढ़ाकर लोगों के बजट को पूरी तरह से बिगाड़कर रख दिया है। यह फरवरी के महीने में दूसरी बार है जब गैस के दाम बढ़े हैं।

जानिए कब और कितना बढ़े हैं गैस के दाम

दिसंबर 2020 में भी दिल्‍ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा हुआ थाजनवरी में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 694 रुपये थी फरवरी की शुरुआत में घरेलू गैस की कीमत में वृद्धि नहीं की गई थी और यह अपनी पुरानी कीमत 694 रुपये में ही उपलब्ध थीइसके बाद 4 फरवरी को एक बार फिर गैस सिलेंडर के रेट 20-25 रुपये बढ़ा दिए गए और दिल्ली में इसकी कीमत 719 रुपये हो गयीअब एक बार फिर तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है

हर महीने की पहली तरीख को एलपीजी के भाव में होते हैं बदलाव

LPG cylinder and petrol and diesel prices increased

द इकोनॉमिक टाइम्स हिंदी समाचार पत्र के अनुसार हर महीने की पहली तरीख को एलपीजी के भाव में बदलाव होते हैं इस बार एक फरवरी को सिर्फ कमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव में 190 रुपये की वृद्धि हुई थी इस कटौती के बाद देश की राजधानी में 19 किलो वाले सिलेंडर का भाव 1533.00 रुपये, कोलकाता में 1598.50 रुपये, मुंबई में 1482.50 रुपये और चेन्नई में 1649.00 रुपये हो गए थे इस वक्त घरेलू रसोई गैस के भाव में बदलाव नहीं किया गया थाइसके बाद दिल्‍ली में 14 फ़रवरी को गैस सिलेंडर के भाव 50 रुपये बढ़ाने का ऐलान कर दिया गया हैकोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर के भाव 745.50 रुपये से बढ़कर 795.50 रुपये हो गए हैंइसी तरह चेन्नई में अब रसोई गैस सिलेंडर 735.00 रुपये की जगह 785.00 रुपये में मिलेगा

बिगड़ा रसोई का बजट 

LPG cylinder and petrol and diesel prices increased

सरकार की मंशा थी कि गरीब परिवार भी गैस में खाना बनाये ताकि वो धुआं के प्रदूषण से बच सके सकें लेकिन बढ़ते गैस के दाम से लोग ऊब गये हैं जिनके पास में सरकारी नौकरी है या खुद का विजनेस है वो तो किसी तरह से इतना मंहगा सिलेंडर खरीद सकते हैं लेकिन गरीब आदमी जिसकी कभी कभार ही मजदूरी लगती है वो इतना मंहगा गैस कैसे खरीद पायेगें? क्या ऐसे में गरीब मजदूर लोग गैस भरा पायेंगे आखिर सरकार कोई भी योजना चलाने के पहले उसका आंकलन क्यों नहीं करती हैं क्यो हर बार आम जनता और गरीबों के साथ में मजाक होता है

बढ़ते रसोई गैस के दामों पर राहुल गांधी ने किया ट्वीट 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साथा है। 

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ”जनता से लूट, सिर्फ़ ‘दो’ का विकास।” इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट में #LPGPriceHike का भी इस्तेमाल किया। बता दें कि घरेलू रसोई गैस के दामों में रविवार को 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

सम्बंधित स्टोरी देखने के लिए

89 रूपये के करीब पहुंचा दिल्ली में पेट्रोल का दाम 

पेट्रोल-डीजल के दाम पिछले एक हफ्ते से लगातार बढ़ रहे हैं। अगर हम एनडीटीवी समाचार पत्र के आंकड़ों की बात करें तो लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमतें 95 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच चुकी हैं। वहीं, दिल्ली में पेट्रोल 88 रुपए प्रति लीटर से ऊपर के हिसाब से बिक रहा है। रविवार यानी 14 फरवरी, 2021 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार छठे दिन बढ़ोतरी की है।
   पेट्रोल के दामों में 29 पैसों और डीजल के दामों में 34 पैसों की बढ़ोतरी हुई है। कीमतों में आज के बदलाव के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 88.73 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 79.06 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं, मुंबई में तो पेट्रोल अलग ही रेस में भाग रहा है। यहां पर पेट्रोल की कीमत 95.21 रुपए प्रति लीटर चल रही है. वहीं डीजल भी 86.04 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल के दाम 90.96 रुपए प्रति लीटर है तो कोलकाता में 90.01 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

   कोरोना वायरस के चलते लोग वैसे ही अपनी नौकरियों से हाथ धो बैठे हैं जिसकी जिम्मेदार भी सरकार ही है। और अब पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ाकर लोगों का खाना और चलना-फिरना भी मुश्किल कर दिया है। आखिर सरकार चाहती क्या है?