खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट : भयानक आग लगने से हुआ 4 लाख का नुकसान

चित्रकूट : भयानक आग लगने से हुआ 4 लाख का नुकसान

जिला चित्रकूट ब्लॉक मऊ गांव गाहुर में 30 नवंबर को लगभग 1:00 बजे शुभम केसरवानी नाम के व्यक्ति के घर में अचानक से आग लग गयी। पूरा घर और गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। उस घर में किराने का सामान और खाने का सामान, गल्ला, गहना, कपड़ा, बर्तन, जानवरों का भूसा, गेहूं, दाल, आटा आदि सभी चीज़ें रखी हुई थीं।

आग लगने के समय घर में सिर्फ एक महिला थी। जब आग तेज़ी से बढ़ने लगी तो महिला चिल्लाई। जिससे सारा गांव इकट्ठा हो गया। दमकल केंद्र को भी फोन किया गया। आग बुझाने में 3 से 4 घण्टे लग गए। गांव में ऐसी घटना पहली बार हुई है।

ये भी देखें – सीतामढ़ी – चुनाव प्रचार में आगे महिला! क्या सजेगा इनके सिर पर जीत का ताज?

आग लगने की वजह किसी को नहीं पता। अधिकारियों को फोन किया गया तो कुछ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच का आश्वासन दिया। दुकानदार को आग लगने से तकरीबन 10 लाख रुपयों तक का नुकसान हुआ है।

मऊ‌ के नायब तहसीलदार घासीराम का कहना है कि,” हम लोग मौके पर गए थे और देखे भी हैं। अभी वहां का जांच चल रहा है कि कैसे आग लगी है। यदि कोई लगाया होगा या तो दैवी आपदा में आता होगा तुमको सरकारी सहायता मिलेगा।”

शशिकांत मणि, तहसीलदार मऊ से फोन पर हुई बातचीत इनका कहना है कि,” हम लोग 30 नवंबर को गाहुर‌ गांव गए थे। मौके में देख आए हैं। अभी उसका जांच चल रहा है कि कैसे आग लगा है। यदि दैवी आपदा में आता होगा उनको मुआवजा दिया जाएगा। अभी जांच के बाद ही मोजैक बारे में बोल सकते हैं अभी तो जांच चल रही है।”

ये भी देखें – वाराणसी: आगामी चुनाव में नए चेहरों से बढ़ी लोगों की उम्मीदें

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)