खबर लहरिया एडिटर देगी जवाब फिर लौटा लॉकडाउन: फ्रांस में कोरोना के बढ़े मामले, भारत की स्थिति भी चिंताजनक, देखिए द कविता शो

फिर लौटा लॉकडाउन: फ्रांस में कोरोना के बढ़े मामले, भारत की स्थिति भी चिंताजनक, देखिए द कविता शो

1.नमस्कार दोस्तों द कविता शो के इस एपीसोड में आपका स्वागत है । दोस्तों पिछले महीने से देख रही हूँ थोड़ा थोड़ा खुशियाँ आना शुरू हो गई है. शादी ब्याह होने लगे है. युवाओं के दिल में राज करने वाली सिंगर नेहा कक्कर ने भी शादी कर ली है और ये महीना त्योहारों से भरपूर होता है तो ये ख़ुशी की एक वजह है. और ऐसे लग रहा है महसूस हो रहा है की अब जिन्दगी नार्मल हो गई |

2. क्योकि दसहरा का त्यौहार लाक डाउन के बाद सबसे बड़ा त्यौहार पड़ा है और अब दीपावली भी आने वाली है . त्यौहार आने से पहले जो चर्चाए सुनी थी त्यौहार में कोइ गले नहीं मिलेगा ,कोइ हाथ नहीं मिलायेगें, देवी पंडाल नहीं सजेगे ,देवी बिसर्जन एक साथ नहीं होगा ,लेकिन ये सारे नियम तोड़ दिए गये. मन्दिरों में बिना मास्क के जमकर भीड़ दिखी ,लोगों ने गाजेबाजे के साथ भीड़ में मूर्ति बिसर्जन किया और दसहरा में गले मिले हाथ मिला मिलाया . बाजारों में और मिठाईयों की दुकानों में भीड़ देखने को मिली |

3. लाक डाउन जबसे पूरी तरह से हटा दिया गया है तबसे मार्केट भीड़ से गुलजार है . धार्मिक कार्यकम भी जोर शोर से हो रहे है. इसकाअसर नौरात्रि और दशहरा में साफ देखने को मिला है. और विहार चुनाव में तो रैलियों के दौरान ऐसीभीड़ ऐसी दिखी मानो कोरोना नाम की कोइ बिमारी थी ही नहीं .जबकि भारत में कोरोना के नये मामले हर दिन बढ़ रहे हैं .

4. भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोना वायरस का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 4.44 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 11.73 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 80,40,203 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 49,881 नए मामले सामने आए हैं |

5.तो ये बात करना जरूरी है की अभी कोरोना काल खत्म नहीं हुआ है . मैं देख रही हूँ की दुबारा से लोग पलायन भी कर गये हैं क्योकि लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है . वही दूसरी तरफ कई देशो में दूसरा लाक डाउन होने की घोषणा हो गई है . ताजा खबर है की फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने देश में दूसरे लॉकडाउन की घोषणा की है. इस बार पूरे नवंबर महीने तक लॉकडाउन किया जा रहा है. मैक्रों ने राष्ट्र के नाम संबोधन में शुक्रवार 30 नवम्बर से शुरू हो रहे लॉकडाउन के नए प्रतिबंधों के बारे में जानकारी दी है |

उन्होंने कहा है कि लोगों को सिर्फ़ बहुत ज़रूरी काम या स्वास्थ्य कारण से ही घर छोड़ने की इजाज़त होगी. फ्रांस में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से दूसरी बार लॉक डाउन किया जा रहा है. इस दौरान रेस्टोरेंट और बार जैसे ग़ैर-ज़रूरी व्यवसाय बंद रहेंगे, जबकि स्कूल और फ़ैक्ट्रियां खुली रहेंगी. कोविड-19 के कारण होने वाली मौतों का फ़्रांस में आंकड़ा अप्रैल के बाद से सबसे उच्च स्तर पर है. मंगलवार को 33,000 नए मामलों की पुष्टि हुई है |

6. कई देशो में पहले भारत जैसे ही लापरवाही बरती गई थी . पर्यटन के लिए खुली छुट दे दी गई थी . लोग भीड़ भाड़ में बिना मास्क लगाये और बिना दूरी बनाये आराम से घूम रहे थे, भारत के लोग भी विदेश यात्रा में घूमने के लिए निकले हैं और वो वहा से वापस भी आयेगें. विदेशों की स्थिति फिर से बिगड़ने लगी है. इस लिए दूसरा लाक डाउन की नौमत आ गई |

7.चिंता इस बात की भी है की भारत में बढती लापरवाही से स्थिति दुबारा से खराब हो सकती है . जो प्रवासी लाक डाउन में वापस आये थे वो मजदूर पिछले महीने से बराबर पलायन करके फिर से जा रहे हैं, उनके लिए क्या कोइ व्यवस्था हैं सरकार की |