खबर लहरिया Blog लॉकडाउन में किसानों का हुआ भरी नुकसान 

लॉकडाउन में किसानों का हुआ भरी नुकसान 

लॉकडाउन में किसानों का हुआ भारी नुकसान :लॉकडाउन में किसानो को हर तरह से परेशानी आ रही है तो इसी को देखते हुए यह एक खबर है, मध्य प्रदेश के पन्ना जिला के अंतर्गत आने वाले अजयगढ़ तहसील की जहाँ सब्जी लगाने वाले किसानों का हुआ भारी नुकसान और लगा झटका|

देखा जा रहा है कि यहां ग्रामीण क्षेत्र में किसानो ने सब्जी लगा कर रखी हुई थी कि समय आने पर वह सब्जी के उचित दाम ले सकें और सब्जी को अच्छे दामों पर मार्केट में बेच सकेंगे| लेकिन लॉक डाउन के चलते सब्जी वाले किसान बहुत ही अधिक परेशान नजर आ रहे हैं| क्योंकि उनको सही दाम नहीं मिल पा रहा  सब्जी मंडी और मार्केट बंद है समय समय से ही सब्जी की दुकान खुलती है जैसा कि शासन के निर्देश अनुसार सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक ही सब्जी और फल की दुकान खुलने का समय है इसके बाद जो भी सब्जियां फलों की दुकान के ठेले लगाए हुए पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएती है और पुलिस के डंडे बरसते हैं

 ऐसे में सब्जी वाले किसानों का कहना है कि जो सब्जी उन लोगों ने अपने खेत में लगाई थी उसका उचित दाम उन लोगों को नहीं मिल पा रहा हैं शासन ने 4 घंटे दिए हैं सब्जी बेचने के लिए और वह भी एक जगह खड़े होकर सब्जी नहीं लगा सकते मार्केट में घूम घूमकर सब्जी बेचने के लिए कहा है तो वह कैसे बेंच इस लिए सब्जी उगाने वाले किसान अपने गांव से सब्जी लाते हैं और सब्जी मंडी में जो ठेले लगाते हैं उन लोगों को सब्जी बेच देते हैं अब ठेले वालों को भी उसमें से कुछ पैसे कमाने होते हैं इसलिए वह इन गांव के किसानों की सब्जी सस्ते दामों पर लेते हैं| किसानों का कहना है कि इस बार के सीजन में हमने जो बीज डाला है उसका भी पैसा वसूल होते हुए नजर नहीं आ रहा है बहुत नुक्सान हो रहा है 

देखा जा रहा है कि इस साल 2020 में किसानों पर भारी आपदा आई और भारी नुकसान हुआ    है क्योंकि इस वर्ष किसान किसी भी फसल को अच्छे से नहीं ले पाया हर फसल में घाटा ही घाटा हुआ है कहीं मौसम की मार तो कहीं प्रकृति का कहर तो कहीं शासन की लापरवाही देखी  जा रही है, लोगों के खेतों में सब्जी खराब हो रही है और सब्जी सस्ती होने के कारण किसान मार्केट में नहीं ला पा रहे| किसानों क कहना है कि जितने मेहनत करके हम 10, किलो मीटर से सब्जी लाते हैं उतना पैसा ही नहीं मिलता माटी के मोल हमारी सब्जी बिक रही| अगर ये महामारी बीमारी ना होती तो लॉक डाउन ना लगता और बाजार में उन्हें इसी सब्जी के अच्छे दाम मिलते|