खबर लहरिया ताजा खबरें खंभे लगे 5 साल पहले, उजाला आज तक नहीं देखे महोबा से

खंभे लगे 5 साल पहले, उजाला आज तक नहीं देखे महोबा से

जिला महोबा , ब्लाक कबरई गांव पहरा, इस गांव के दर्शनपुरा मोहल्ला में सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन फ्री किए गए थे। पर आज तक लोगों ने बिजली का उजियारा नहीं देखा है। गांव के लोग आज भी अंधेरे में रहने के लिए मजबूर है। लोगों का कहना है कि 5 साल पहले खम्भा लग गए थे, 2 साल पहले बिजली की लाइन खींच गई थी, और 6 महीना पहले घर में बिजली विभाग वाले कनेक्शन कर मीटर लगा गए थे, पर आज तक बिजली नहीं आई है।

बिजली विभाग वाले बिल की वसूली करने हर महीने आ जाते हैं। बिजली न होने की वजह से बच्चों के पढ़ाई डिब्बी लालटेन और मोमबत्ती से होती है। गांव में बिजली ना होने की वजह से गांव में कई लोगो की शादियां टूट गए हैं। कई तरह की गांव में बीमारियां भी फैली हुई है। गर्मी में सोना पड़ता है जिसके चलते लोग बीमार हो रहे हैं। बच्चों के पढ़ाई ना होने की वजह से ऐसा लग रहा है कि जैसे हमारे कई पीढ़ी अंधेरे में अपना भविष्य गुजार के आई हैं ।

कहीं ऐसा ना हो कि बच्चों का भविष्य अंधेरे में ही गुजरे। छह महीना पहले कनेक्शन हुए थे तो ऐसे लग रहा था कि आज नहीं तो कल मोहल्ला में बिजली आ जाएगी और हमारा मोहल्ला बिजली के रोशनी से भर जाएगा। पर ऐसा कुछ नहीं जिससे भी अपनी समस्या सुनाते हैं , वह आज कल कह कर टाल देता है। छह महीना गुजर जाने के बाद भी अधिकारी देखने नही आये हैं।

हमारी समस्या का समाधान नही हुआ है। बिजली विभाग के नोडल अधिकारी रामकुमार वर्मा ने बताया कि गांव में बिजली चालू की गई थी पर एक्सीडेंट की वजह से गांव के चार पांच खंबे टूट गए हैं जिसकी वजह से बिजली संचालित नहीं की जा रहे हैं जिस ठेकेदार के जरिए वहां पर बिजली कनेक्शन करवाए गए थे उनको भेजकर जल्दी वहां का काम पूरा करवा के बिजली चालू की जाएगी जो लोगों का बिल है बिजली के अनुसार ही बिल लिया जाएगा किसी से ज्यादा नहीं लिया जाएगा।