खबर लहरिया ताजा खबरें चने के खेत में आग लगने से किसानों पर टूटा पहाड़ देखें महोबा से

चने के खेत में आग लगने से किसानों पर टूटा पहाड़ देखें महोबा से

जिला महोबा, ब्लाक जैतपुर
गॉंव टिकारिया का आग लगने का मामला है 31-3- 2019 को समय लगभग 2:30 बजे लगी खलियान में आग 20 बीघा की फसल जलकर हो गई घाट इससे इसमें जो खरे आन मालिक है उनके आंखों से आंसू थम नहीं रहे हैं 3 साल से सूखा पड़ने के बावजूद इस साल 20 बीघा के अच्छे बने थे वह जलकर खाक हो चुके है खेत मालिक का कहना है

द्रुपाल कहना है कि हम तो खलिहान में थे ही नहीं और यहां पर ट्रैक्टर खड़ा था नहीं पता कि ट्रैक्टर की बैटरी से है कि अज्ञात लगी हुई है जैसे हम लोगों ने खलिहान में धुआं देखा तो हम आएं और जलते हुए आपको देखा किसी तरह से हमने आग बुझा या नहीं तो पूरे खलिहान में ही रह जाती ऐसे ही 20 बीघा कितने जलकर खाक हो गए हैं

अब कैसे चलेगा परिवार गांव के और खलिहान मालिक कहते हैं कि कुछ हमें सरकारी तौर से लाभ मिलना चाहिए ताकि हमारा भरण-पोषण हो सके काली दिन का गाने को का कहना है कि हम जांच कर रहे हैं और इसकी रिपोर्ट बनाकर कृषि विभाग को भेज देंगे हम एक लाख तक का नुकसान हुआ है