खबर लहरिया ताजा खबरें ललितपुर: सातवासा में गंदगी फैला रहा बीमारी

ललितपुर: सातवासा में गंदगी फैला रहा बीमारी

गांव सातवासा ब्लाक महरौनी जिला ललितपुर गांव सातवासा के लोगों का कहना है कि हमारे गांव में करीब 6 माह से सफाईकर्मी गायब है इसको लेकर के हम लोग बहुत परेशान हैं हमारे गांव में कई प्रकार की बीमारियां फैल रही हैं वही हमारे यहां जो नालियां हैं वह गंदगी से काफी भरी हुई है

तो नालियां बुक हो गई हैं तो यह न गंदा पानी है तो हमारी गलियां में हो वह रहा है हमारे बच्चे स्कूल जाते हैं तो उसी कीचड़ में गिरते उठते जा रहे हैं और हम लोग जैसे कि चार पहिया वाहन या हम लोग उसी रास्ते से निकलते हैं तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और वही कीटाणु एस नाली में पाए जा रहे हैं और वही कीटाणु मच्छर में एरिया फैल रहा है सरकार की बीमारियां फैल रही हैं यह कि मच्छर इसमें नाली में रहता है वही हमारे खाने पर जा रहे हैं तो हमें उसको लेकर के काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
उपस्वास्थ्य केंद्रों का बुरा हाल, चिकित्सा सुविधाओं के साथ सफाई व्यवस्था भी बेहाल
सफाईकर्मी के गायब होने की वजह से हम लोग अपने दरवाजे पर नहीं बैठ पाते हैं बदबू की वजह से और खाना खाते हैं तो इतनी बेकार बदबू आती है कि हम लोगों की भूख भी लग जाती है इसको लेकर के हम लोगों ने कई बारी प्रधान जी से कहा है कि सफाई कर्मी की नियुक्ति करवाइए तो कोई सुनवाई नहीं हो रही है और ब्लॉक स्तर पर भी कह चुके हैं तब भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है कहते हैं स्वच्छ भारत है पर हमारे गांव में तो ऐसा कुछ नहीं है हर गांव में सफाई कर्मी नियुक्त हैं और सफाया हो रही हैं पर हमारे गांव में तो आज भी गंदगी से भरे हुए गांव गाली गलियां है इसको लेकर के काफी दिक्कतें हो रही हैं और परेशान चल रहे हैं करें तो करें कहा जहां तक की प्रधान जी से मांग करते हैं और लोकेश तहसील स्तर पर मांग कर चुके हैं

और अभी तक कोई शासन प्रशासन की सुनवाई नहीं हो रही है तो हम लोग कहां जाएंगे तो इसको लेकर काफी परेशान चल रहे हैं उसी जगह हमने जब प्रधान जी से बात की है तो कहते हैं ऐसा कुछ नहीं है आप लोग तो फर्जी जानकारी ले जाते हैं और जानकारी से कुछ नहीं होता है हम अगर आपको बाइट देंगे तो उसमें हमारी बदनाम होती है इसलिए हम बाइक नहीं दे रहे हैं आप तो ऐसे ही लिख कर डाल सकते हो तो प्रधान जी ने साफ मना कर दिया है और वाइट नहीं दी है हर एडीओ पंचायत के यहां गए हैं तो उन्हें जानकारी तो दी है कि चार या पांच सफाई कर्मी को वहां भेज करके सफाई करा देंगे पर हम इसमें बाइट नहीं दे पाएंगे तो देखते हैं आगे क्या होता है