खबर लहरिया आवास ललितपुर: आवास ना मिलने के कारण पन्नी डाल कर हो रहा गुजरा

ललितपुर: आवास ना मिलने के कारण पन्नी डाल कर हो रहा गुजरा

जिला ललितपुर ब्लाक महरौनी गांव कुआं घोसी मोहल्ला तालाब पुरा यहां पर आज भी 25 परिवार ऐसे हैं जो आवास के लिए पात्र हैं इन्हें आवास नहीं मिल रहे हैं बहुत ही परेशानियों से जूझ रहे हैं घर ना होने के कारण मेहमान नहीं आ पाते शादी विवाह करते हैं तो साकरोदा होती है और एक एक कच्चे घर हैं रहने वाले सदस्य हैं साकरोदा भी होती है कई बार देवरानी जेठानी में लड़ाई झगड़ा होता है कि हमें रहना है हमें रहना है और बारिश में भी कई तरह के लिए कितने आते हैं पानी गिरता है नीचे 12 हम इस देखते हैं घर ना होने के कारण बहुत बार प्रयास किया कि एक आवास बन जाए इतना सरकार लाभ दे रही है पर हम लोगों को नहीं मिल रहा है इसी गांव में कुछ लोग ऐसे हैं जिनके पास सब कुछ है और आवास बन गया हमारे पास कुछ नहीं फिर भी नहीं मिला है मेहनत मजदूरी करते हैं उसमें क्या होता है बच्चों का पेट नहीं भरता आवास कहां से बनाएं खेती किसानी है नहीं कि उसमें गुजारा चलेगा बस मजदूरी ही है कई बार मंगल दिवस में दरगाह सैनी पर कोई सुनवाई नहीं होती है पता नहीं अधिकारी लोग शिकायत लेकर कहां डालते हैं आगे कार्रवाई नहीं होती है जानकी पद प्रधान का कहना है कि हमारे गांव में 50 आवास बन चुके हैं और अभी 25 लोग ऐसे हैं जो आवास के लिए पात्र हैं और परेशान हैं हमने इनकी लिस्ट बनाई है और ब्लॉक में जमा भी कर दी है सिग्रेटी के पास अभी कोई आवास नहीं आ रहे हैं जैसे आने लगेगा बजट तो इन लोगों को भी बनवा दिए जाएंगे हम भी यही चाहते हैं कि जो लोग परेशान हैं उनको आवास मिले और सरकार का भी नियम है कि 2022 तक सब को आवास मिलेगा हमारी तरफ से पूरी कोशिश है सभी लोगों के नाम लिखकर दे दिए हैं ऊपर से मंजूर हो जाएंगे तो हम बनवा देंगे