ललितपुर में लगभग 50 प्रतिशत लोगों को नहीं नसीब हैं आवास | KhabarLahariya जिला ललितपुर ब्लाक महरौनी लाडकुंवर गांव छायन लोगों के नही बने अबास काई साले हो गई है लेकिन आज भी पन्नी के घरों मे रह रहे है लोग उन लोगों के पास जमीन नही है और ना ही मकान है और लोग मजदूरी करते है मजदूरी मे क्या होता है बच्चो का पेट तक नही पलता है और हम गरीब लोगों की कोई सुनाई नही होती है और काई पंचबरसी निकल गई की बनवा देगे कह देते है लेकिन सुनते नही है और हम लोगों के नाम नही है लिस्ट में प्रधान चडाते नही है लिस्ट मे तो कहा से होगे हमारे गांव के पचास परसेन्ट लोग अबास के लिये छूटे है सब पात्र लोग है काई सालों से रह रहे कच्चे मकान मे और हमारे गांव की अबादी ग्रारह हजार है सभी जाति के लोग रहते है