खबर लहरिया ताजा खबरें ललितपुर में कुपोषण की चिंताजनक स्तिथि

ललितपुर में कुपोषण की चिंताजनक स्तिथि

2 नवम्बर 2018, ज़िला ललितपुर, Malnutrition, Hindi News
ललितपुर ज़िले के ब्लाक महरौनी में भारत की कुपोषण से ग्रसित चिंताजनक स्थिति दिखाई पड़ती है। ज़िला की बाल विकास परियोजना अधिकारी का कहना है कि इस ज़िले में लगभग 276 बच्चें हैं जो अब भी कुपोषण से ग्रसित हैं।

ज़िले के हर गॉंव में हर महीने 0-5 साल के बच्चों का वज़न नापा जाता है और उसके ज़रिये बच्चों को आगे सुविधाएँ प्राप्त कराई जाती हैं। लोगों का कहना है कि उन्हें आशा बहुओं की तरफ से भी कोई मदद प्राप्त नहीं हो रही है और ना ही उन्हें अपने बच्चों के लिए कोई दवा मिल पा रही है।

लोगों का ये भी आरोप है कि वो 4-5 महीने में केवल एक बार ही निरिक्षण करने आती हैं।