खबर लहरिया कोरोना वायरस ललितपुर: लॉकडाउन में किसानों के खेतों की सब्जी हो रही खराब

ललितपुर: लॉकडाउन में किसानों के खेतों की सब्जी हो रही खराब

ललितपुर: लॉकडाउन में किसानों के खेतों की सब्जी हो रही खराब :जिला ललितपुर ब्लाक महरौनी गांव कोरवास यहां पर कुशवाहा समाज के 200 परिवार रहते हैं सभी लोग सब्जी लगाने का काम करते हैं लॉक डाउन होने के कारण इन लोगों की सब्जी खराब हो रही है और परिवार पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है बहुत ही दिक्कतें आ रही हैं रोज एक कुंटल सब्जी सर के फिक रही हैं और इन लोगों की सब्जी लगाने में कम से कम ₹80000 की लागत लगी है हर महीने दो तीन प्रकार की दवाई डालनी पड़ती जो पेड़ों में कीड़ा लगता है उसकी दवाई डालते हैं और फूलने की दवाई डालते हैं फसल बड़ी होने की दवाई डालते हैं 15 दिन में एक बार दवाई डालते हैं अभी कम से कम 1 लोगों के पास 10 कुंटल आलू हैं और पूरे खराब हो चुके हैं लॉक डाउन होने के कारण कहीं भी बेचने के लिए नहीं जा पा रहे हैं पहले बाजारों में बह जाते थे जैसे भौडी कुम्हैडी महरौनी सोजना गौना गुडा आदि बाजार में सब्जी बेचने जाते थे अब कहीं नहीं जा पा रहे हैं गांव में पुलिस लगी है तो रोक लगा रही है कि आप कहीं नहीं जाइए तो हम लोग गांव में तक नहीं जा पा रहे सब्जी बेचने और ना ही आस-पास के गांव जिसके कारण हम लोगों की सब्जी सड़के फेंक रही है और हम लोग कम से कम एक व्यक्ति 1 एकड़ जमीन में सब्जी लगाए हुए हैं सभी प्रकार की सब्जियां लगे हैं जैसे टमाटर गोभी आलू बैगन भिंडी करेला लार्सन प्याज लोकी धनिया ककड़ी आदि सब्जियां लगाए हुए हैं इस साल हम लोगों को कम से कम एक लाख रुपया का नुकसान हुआ है हमारा पूरा परिवार इसी से चलता है इसके अलावा हम लोग को और कोई काम नहीं करते हैं यह हमारा पुश्तैनी धंधा है हम लोग कई परी से सब्जियां लगाते चले आ रहे हैं और इसी में हम शादी विवाह करते हैं अपने बच्चों के और जमीन है नहीं कि वह और उसमें अपना गुजारा चलाएं 1 डेड एकड़ जमीन है तो लॉक डाउन होने के कारण हम लोग बहुत ही परेशान हैं अब हमारी सब्जी खराब हो गई है या तो सरकार अब हम लोगों को मदद देगी वरना हम लोग भूखों से मर जाएंगे और क्या करेंगे और कोई काम नहीं है हम लोग बहुत ही परेशान हो रहे हैं या तो हम लोगों को खेतों की सब्जी बेचने के लिए निकलने दे या हमारे परिवार चलाने के लिए कुछ मदद दें