खबर लहरिया ताजा खबरें ललितपुर: समाधान दिवस में किसानों का फूटा गुस्सा

ललितपुर: समाधान दिवस में किसानों का फूटा गुस्सा

गांव बानपुर ब्लाक बार जिला ललितपुर गांव बानपुर के कम से कम आज मंगल को  समाधान दिवस  में 40 किसान आए हुए हैं इन किसानों का कहना है कि हम लोग 5 साल से बराबर मांग कर रहे हैं और हम लोगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है

जो तालाब है उसमें जमीन हम लोगों की डूब जाती है और हम लोग किसान जमीन मैं अनाज नहीं हो पाते हैं तो हम लोग 5 मैं साल से बाहर पलायन करके अपने बच्चों का भरण पोषण कर रहे हैं उसी जगह हम लोगों को हर बार आश्वासन दिया जाता है कि आप लोगों का काम हो जाएगा और तालाब का पानी निकाल दिया जाएगा पर आज तक और अभी तक हम लोगों के तालाब का पानी नहीं निकला हैमहोबा में कर्ज तंगी से परेशान किसान ने पेड़ में फांसी लगाकर दी जान|

तालाब से हम लोग बहुत परेशान हैं कहां जाएं क्या करें हम लोगों के अब बस की नहीं है कि हम लोग अपने बच्चों को पलायन कर कर के बच्चों का भरण पोषण कर पाएंगे

क्योंकि वैसे ही साले बिगड़ती जा रहे हैं और हम लोग अगर बाहर भी जाते हैं काम करने के लिए तो कई तरह के ठेकेदार मिलते हैं तो मजदूरी का पैसा भी खा जाते हैं

तो हम लोग क्या करें अब मजबूर होकर के आत्महत्या करेंगे क्योंकि अब लोग अब हम लोगों के पास में अब कोई उपाय नहीं है

क्योंकि हम लोगों ने ब्लॉक स्तर से लेकर के जिला स्तर तक मांग कर ली है पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई उसी जगह उप जिला अधिकारी ज्ञानेश्वर प्रसाद ने आश्वासन दिया है कि हां आप लोगों का काम हो जाएगा अब देखते हैं हम लोगों का काम कब तक होता है अगर नहीं होगा तो हम लोग आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाएंगे ज्ञानेश्वर प्रसाद ने समाधान दिवस में  आश्वासन दिया है कि हां आप लोगों का काम हो जाएगा