खबर लहरिया ताजा खबरें क्या बुन्देलखंड में विकास हो रहा है? | स्पेशल सीरीज 7-14 फरवरी

क्या बुन्देलखंड में विकास हो रहा है? | स्पेशल सीरीज 7-14 फरवरी

क्या बुन्देलखंड में विकास हो रहा है ?
महिलाओं में खून की कमी और बच्चा बच्चा कुपोषण का शिकार हो रहा है
क्या बुन्देलखंड में विकास हो रहा है ?
शौचालय में ताला और खेतों में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है
क्या बुन्देलखंड में विकास हो रहा है ?
आवास का वादा बेकार हो रहा है गरीब ठण्ड में ठिठुर बीमार हो रहा है
क्या बुंदेलखंड में विकास हो रहा है ?
लटका देते हैं हर सरकारी भर्ती धांधली के आरोप मे” नौकरी के नाम पे बस मजाक हो रहा हैं,
क्या बुंदेलखंड में विकास हो रहा है ?
शिक्षा के नाम पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है, मिड डे मील में भी घोटाला बेशुमार हो रहा है
क्या बुंदेलखंड में विकास हो रहा है ?
महंगाई खड़ी है चरम पे “इंसान रोटी को मोहताज हो रहा है
क्या बुंदेलखंड में विकास हो रहा है ?
गदगी और बजबजाती नालियों से जीना दुश्वार हो रहा है
क्या बुंदेलखंड में विकास हो रहा है ?बाँदा: जल आरती और प्यासा बुंदेलखंड

महिलाओं मे इतनी ज्यादा खून की कमी का कारण उनके आहार मे पोषकतत्व नहीं रहता खाने रोज दाल सब्जी नहीं खा पाते
गरीबी से झूझते लो ग पेट भरते हैं किस तरह भरते हैं वो उनका खाना दिखता है
इस समय चित्रकूट के जिला अस्पताल मे हर दूसरे दिन यानि एक दिन के गैप मे पांच से आड महिलाओं को खून चढ रहा है
पूरे जिले की ये एक बडी समस्या है
पेग्नेंट महिलाओं मे ये बिमारी ज्यादा पाई जाती है और जब मां कमजोर होगी तो बच्चा कुपोषित का शिकार होगा और भी टीम इस मुद्दे पर काम कर रही है लेकिन ये इतना बडा आंकड़ा 21सौ 45 महिलाओं का
स्वास्थ्य विभाग का के काम का असर कितना है ये साफ दिख रहा है

अभी तक तो यही देखने को मिला है विकास के नाम पर अब आगे देखना है कितना विकास हो  पायेगा