खबर लहरिया जिला कालीन का शहर भदोही ने बनाई दुनियां में अलग पहचान

कालीन का शहर भदोही ने बनाई दुनियां में अलग पहचान

यूपी का जिला भदोही जो कालीन नगरी से देश-विदेश में फेमस है। हाथ से इस कालीन की बुनाई होती है, जो लोगों द्वारा काफी पसंद की जाती है।

Know about the carpets of Bhadohi district

                                 कालीन बनाते हुए लोग

डिमांड में हैं भदोही के कालीन

Know about the carpets of Bhadohi district

                                                     कालीन रंगते हुए कारीगर

भदोही, मिर्ज़ापुर, पानीपत, जम्मू कश्मीर, राजस्थान समेत कई शहरों से कालीन का निर्यात किया जाता है, लेकिन पूरे देश में कालीन निर्माण और निर्यात का सबसे बड़ा क्षेत्र भदोही है। कालीन उद्योग से सबसे ज्यादा निर्यात यूएसए में किया जाता है। कालीन के निर्यात में लगातार तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है जिसकी सबसे बड़ी वजह यहां के कार्पेट की अच्छी क्वालिटी और यूनिक डिजाइन है।

कालीन की कला का सफर

Know about the carpets of Bhadohi district

कालीन बुनाई की कला को भारत में लाने करने का श्रेय मुगल बादशाह अकबर को दिया जाता है। मुगल बादशाहों ने अपने शाही दरबारों और महलों के लिए फारसी कालीनों को संरक्षण दिया। उन्होंने अपनी मातृभूमि से फारसी कारीगरों को लाया और उन्हें भारत में स्थापित किया।

कैसे बनती है कालीन?

Know about the carpets of Bhadohi district

सबसे पहले सुंदर और आकर्षक डिजाइन तैयार की जताई है। डिजाइन को कागज़ की चादर पर तैयार किया जाता है, जिसे बुनकर कालीन पर उकेरते हैं। उसके बाद उसकी रंगाई की जाती है। रंगाई के बाद इसे सुखाया जाता है और इसके बाद शुरू होती है बुनाई की प्रक्रिया। इसके बाद इसकी धुलाई की जाती है और सूखने के बाद बाहर निर्यात किया जाता है।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke