खबर लहरिया National डिजिटल दुनिया में कैसे रहे सुरक्षित? | KhabarLahariya x TechSakhi

डिजिटल दुनिया में कैसे रहे सुरक्षित? | KhabarLahariya x TechSakhi

आमतौर पर डिजिटल जगहों पर महिलाओं की मौजूदगी पुरषों के मुकाबले कम नज़र आती है। ऑनलाइन जगहों पर मौजूद जेण्डर (लिंग) आधारित हिंसा, जो कोविड-19 के दौरान बढ़ी, इससे उनकी मौजूदगी में भी कमी देखी गयी।

इसलिए महिलाएं इंटरनेट पर सिर्फ उन्हीं लोगों से जुड़ाव बनाती हैं जिनको वो जानती हैं। फ़िरोज़ा ने इस चलन को नज़रअंदाज़ करते हुए एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक व्यक्ति के साथ चैट करना शुरू किया। जान-पहचान हो जाने के बाद उन्होंने उससे आमने-सामने मुलाक़ात की, लेकिन मिलने के बाद फ़िरोज़ा ने उस व्यक्ति से आगे कोई मेल-जोल ना रखने का फै़सला किया। इस पर उस व्यक्ति ने उन्हें ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया कि अगर वह उनके साथ रोज़ बात नहीं करेंगी तो वह उनकी चैट और तस्वीरें उनके दोस्तों और उनके साथी को भेज देगा।

ये भी देखें – Have I Been Pwned के ज़रिये जाने डाटा ब्रीच की सच्चाई | Technical Gupshup

हमारे लिंग मानदंड (gender norms), फ़िरोज़ा जैसी महिलाओं को किसी भी अनजान व्यक्ति से सामाजिक जुड़ाव बनाने से रोकते हैं और इसलिए इस तरह की बातों का सबके सामने आ जाना उनमें डर पैदा कर देता है कि इसके नतीजे में उनका फ़ोन छीन लिया जाएगा या इंटरनेट का इस्तेमाल सीमित कर दिया जाएगा या इससे भी बुरा उनके साथ हिंसा भी हो सकती है। इन्हीं सब बातों को जानते हुए उस व्यक्ति ने उन्हें भावात्मक रूप से परेशान किया जिससे उनके मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ने लगा। पूरा आर्टिकल (यहां) पढ़ें।

ये भी देखें – Data privacy से जुड़ी खास बातें जो आपके लिए हैं बेहद ज़रूरी | Technical Gupshup

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke