खबर लहरिया ताजा खबरें 2017-18 में बढ़ा बेरोज़गारी का स्तर

2017-18 में बढ़ा बेरोज़गारी का स्तर

साभार: पिक्साबे

राष्ट्रीय बेरोजगार सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) के आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) के अनुसार, देश का बेरोजगारी दर 2017-18  में 6 प्रतिशत से अधिक हो गया है।

बताया जा रहा है कि 1972-73 सन के बाद से इस बार बेरोज़गारी दर सबसे ज्यादा बढ़ा है।

ग्रामीण क्षेत्रों में 5.3 प्रतिशत की तुलना में शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी का दर 7.8 प्रतिशत था, जबकि श्रम बल की भागीदारी दर, जो काम करने या नौकरी पाने की आबादी का अनुपात है, 2017-18 में 39.5 से घटकर 36.9 प्रतिशत हो गया है, ऐसा वर्ष 2011-12 की रिपोर्ट में कहा गया है।

15-29 आयु वर्ग के ग्रामीण पुरुषों में बेरोजगारी दर 2011-12 में 5 प्रतिशत की तुलना में 2017-18 में तीन गुना से अधिक 17.4 प्रतिशत हो गया है, जबकि एक ही आयु वर्ग में ग्रामीण महिलाओं का बेरोजगारी दर इसी अवधि के दौरान 4.8 प्रतिशत की तुलना में 13.6 प्रतिशत पाया गया है।

सर्वेक्षण के लिए क्षेत्र का काम अप्रैल 2017 में शुरू किया गया था, तब बहुत विचार-विमर्श के बाद, एनएसएसओ ने सर्वेक्षण के लिए जुलाई-जून संदर्भ अवधि में बदलाव करने का फैसला किया, जो एनएसएसओ द्वारा किए गए सर्वेक्षणों के समान था।

इससे पहले, एनएसएसओ ने पांच साल में एक बार रोजगार-बेरोजगार सर्वेक्षण किया है। आखिरी सर्वे 2011-12 में जारी किया गया था। अगला सर्वेक्षण 2016-17 में होना चाहिए था।

अंतर्राष्ट्रीय विकास केंद्र के भारतीय निदेशक और भारत के पूर्व मुख्य सांख्यिकीविद् प्रोनाब सेन ने कहा कि हालांकि यह आधारभूत सर्वेक्षण है और आगे बढ़ रहा है, फिर भी दूसरे वर्ष (2018-19) के आंकड़ों के साथ इसकी तुलना की जाएगी। पहले वर्ष (2017-18) के लिए डेटा, पीएलऍफ़एस  को इस तरह से डिज़ाइन किया गया था कि यह संरचनात्मक रूप से पुराने एनएसएसओ  सर्वेक्षणों के साथ तुलनीय है।