खबर लहरिया चित्रकूट ललितपुर : जन अधिकारी पार्टी के लोगों ने अपनी अपनी मागों को लेकर एसडीएम को दिया दरखास

ललितपुर : जन अधिकारी पार्टी के लोगों ने अपनी अपनी मागों को लेकर एसडीएम को दिया दरखास

ललितपुर जिले के ब्लॉक बार से आये जन अधिकारी पार्टी के लोगों ने 9 सितम्बर को अपनी अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को पत्र सौपा इनका आरोप है कि पेट्रोल डीजल और खाद बीज के दाम बढ़ रहे इस पर रोक लगाई जाये और भी कई मांग है . अन्य जानवरों की सुरक्षा की जाए और किसान आत्महत्या कर रहे हैं तो इनको बीमा राशि दी जाए इनको ₹7000 राशि दी जाए जिससे जो मजदूर बेरोजगार मजदूर लोग हैं |

उनको मजदूरी दी जाए और उनके भरण-पोषण के लिए कुछ पैसा भी उनके खाते में दिया जाए इस तरह से हम लोगों की काफी मांग है अगर यह मांगे पूरी नहीं होती हैं तो हम लोग इसे आगे की लड़ाई लड़ते रहेंगे इस पर ज्ञापन देते रहेंगे ज्ञापन के अलावा अगर ऐसा जो मांगे पूरी नहीं होती है तो इसको विरोधी हम लोग धरना भी रखेंगे क्योंकि इस समय ज्यादातर आत्महत्या कर रहे हैं किसान और सरकार दलित वर्ग लोगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही इस मामले में एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद ने ज्ञापन लेते हुए आश्वाशन दिया है की यह पत्र मुख्यमंत्री को भेजा जायेगा