खबर लहरिया ताजा खबरें इटावा में बस पलटने से एक बच्चे की मौत और 48 लोग घायल

इटावा में बस पलटने से एक बच्चे की मौत और 48 लोग घायल

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बस पलटने के बाद सात महीने की एक लड़की की मौत हो गई और कम से कम 48 लोग घायल हो गए, ऐसा पीटीआई द्वारा बुधवार को बताया गया है। बस दिल्ली से शुरू हुई थी और बिहार में मधुबनी के रास्ते जा रही थी।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा इटावा जिले में चौबिया इलाके में हुआ है। इस बस पर लगभग सौ यात्री सवार थे। सभी घायलों को इलाज के लिए सैफई मेडिकल महाविद्यालय में भर्ती कराया गया है।

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और बचाव टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला था।
“6 और 7 नवंबर की मध्यरात्रि को बस चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा जिसके चलते खडाता गांव के पास पहुँचते ही बस पलट गई”, ऐसा पुलिस के वरिष्ठ अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी का कहना है। उनका ये भी कहना है कि बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई थी। और घायलों को सैफई गांव में उत्तर प्रदेश मेडिकल साइंसेज विश्वविद्यालय में ले जाया गया था।
हादसे के शिकार सभी यात्री दीपावली के मौके पर अपने-अपने घर जा रहे थे। बस में सवार सभी यात्री हरियाणा के गुड़गांव स्थित प्राइवेट कंपनियों में काम करते हैं।