खबर लहरिया खेल भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया

 

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हरा दिया।  ऑस्ट्रेलिया की टीम 353 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 ओवर में 316 रनों पर हार गई। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर मिचेल स्टार्क तीन रन पर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए पांच गेंदों पर 40 रन चाहिए थे और जीतने के लिए 6 गेंदों पर 41 रनों की जरूरत  थी।

मैच में भारत ने टॉस जीत और पहले बल्लेवबाजी की। रोहित और धवन ने भारत को सही शुरूआत दी। दोनों ने 127 रन की साझेदारी की। लेकिन 57 रन पर रोहित आउट हो गए। धवन ने कोहली के साथ मिलकर टीम को आगे बढ़ाया और 95 गेंद में अपना 17वां शतक लगा दिया। यह वर्ल्ड कप उनका तीसरा शतक है।

37 ओवर में धवन आउट हुए तो हार्दिक पांड्या को चौथे नंबर पर भेजा। पांड्या का पहली ही गेंद पर एलेक्स कैरी ने कैच छोड़ दिया,,जिसके बाद पांडया को वे नहीं रोक पाए। हार्दिक ने 27 बॉल पर 48 रन बनाए और टीम को 46वें ओवर में 300 के पार करवा दिया। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद कप्तान कोहली मैदान पर आए। कोहली ने 50वां अर्धशतक बनाया।धोनी ने भी आखिरी ओवरों में तेजी दिखाई और 14 बॉल पर 27 रन बनाए। केएल राहुल ने आखिरी ओवर में सिर्फ 3 गेंद पर 11 रन बनाए थे।

शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने 25 ओवर में 133 रन बना लिए थे, जो अच्छी पारी थी। पर वॉर्नर के आउट होने के बाद आए उस्मान ख्वाजा ने तेजी से रन बनाने शुरू किए और अपने अच्छी पारी से वह ऑस्ट्रेलिया को 200 के पार ले गए।

व्हीं 37 वें ओवर में ख्वाजा जसप्रीत बुमराह की गेंद पर ऑउट हो गए। इसके बाद 40वें ओवर में तो भुवनेश्वर ने टीम इंडिया को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिय स्टीव स्मिथ और मार्कस स्टोइनिस को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बड़े झटके दिए। फिंच के रन आउट से लेकर जड़ेजा का डाइव लगाकर मैक्सवेल का कैच लेना सब भारत के हित में गया।  इस तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम 353 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 ओवर में 316 रनों पर हार गई।