खबर लहरिया जिला ललितपुर: 10 महीने से नहीं मिली मजदूरी, कर्ज में डूबे मजदूर

ललितपुर: 10 महीने से नहीं मिली मजदूरी, कर्ज में डूबे मजदूर

जिला ललितपुर जल संस्थान विभाग में काम करने वाले 5 मजदूर डीएम साहब को ज्ञापन देने के लिए आए हुए थेl उनका कहना है कि 10 माह से हमारा वेतन नहीं मिला है जिसके कारण हमारा परिवार नहीं चल रहा हैl हमारे परिवार में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैl हम सब लोग भुखमरी की कगार पर आ चुके हैंl हम लोगों को सुबह 10:00 बजे से रात 10:00 बजे तक काम करना पड़ता है |

1 महीने में ₹5000 मिलता है वह भी समय से नहीं मिलताl डीएम को ज्ञापन दिया पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुईl आज हम लोग 5 लोग आए हैं कलेक्ट्रेट में फिर से ज्ञापन देने के लिएl मजदूरों ने बताया उनके बच्चों को स्कूल से निकाल दिया है क्योंकि उनका फीस नहीं भर पाए हैंl जो मजदूरी करते हैं उसका सालों साल पैसा नहीं मिलता है हम लोग बहुत परेशान हो रहे हैंl ऐसा लग रहा है कि आत्महत्या कर ले क्योंकि जहां भी ज्ञापन देने के लिए जाते हैं वहां से बस आश्वासन मिलता है|

पूरे ललितपुर में कहीं भी इधर उधर दौडाते हैं काम के लिए लेकिन पैसे की बारी आती है तो आश्वासन देते हैं ये कहाँ का न्याय हैl दिनेश कुमार पद डीएम का कहना है कि हमारे पास पहली शिकायत आई हैl इसकी जांच करवाएंगे और कार्रवाई करेंगेl जल निगम विभाग को सूचित करेंगेl होली से पहले इनका वेतन भेज दिया जाएगा |